IGNOU June 2025 TEE Hall Ticket: Indira Gandhi National Open University (IGNOU) ने जून 2025 टर्म एंड परीक्षा (TEE) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यह एडमिट कार्ड उन सभी छात्रों के लिए उपलब्ध है, जो ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) या पूर्णतः ऑनलाइन कोर्सों में रजिस्टर्ड हैं और जिन्होंने समय पर परीक्षा फॉर्म भरा था। अभ्यर्थी अपना हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट ignou.samarth.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
IGNOU की जून TEE परीक्षा का आयोजन 12 जून से 19 जुलाई 2025 के बीच किया जाएगा। परीक्षा प्रतिदिन दो शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। एक महत्वपूर्ण बात यह भी है कि परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार के बदलाव की अनुमति नहीं दी जाएगी। जो परीक्षा केंद्र फॉर्म भरते समय चुना गया था, वहीं केंद्र आवंटित होगा।
परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों को वैध फोटो पहचान पत्र जैसे, आधार कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस के साथ हॉल टिकट लाना अनिवार्य है। सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से कम से कम 30 मिनट पहले पहुंचने की सलाह दी गई है ताकि सुरक्षा जांच व अन्य प्रक्रियाएं समय पर पूरी की जा सकें। इसके अलावा, उम्मीदवारों को यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित कोविड-19 दिशा-निर्देशों और परीक्षा संबंधी सभी नियमों का पालन करना होगा।
एडमिट कार्ड के लिए सबसे पहले IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट ignou.samarth.edu.in पर जाएं।
वहां अपने 10 अंकों के एनरोलमेंट नंबर और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें।
इसके बाद 'Examination' सेक्शन में जाकर 'Hall Ticket' या 'Admit Card' लिंक पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर प्रिंट कर लें।
हॉल टिकट में उम्मीदवार का नाम, एनरोलमेंट नंबर, परीक्षा केंद्र कोड व पता, कोर्स कोड, परीक्षा की तिथि और शिफ्ट की जानकारी दी गई होती है। परीक्षा में भाग लेने से पहले इन डिटेल्स को अच्छी तरह से जांच लेना आवश्यक है।
Updated on:
04 Jun 2025 07:16 pm
Published on:
04 Jun 2025 07:14 pm