18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IGNOU TEE 2023: इग्नू जून टीईई 2023 फाइनल डेटशीट हुई जारी, यहां करें चेक

IGNOU TEE 2023: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) ने आज इग्नू जून टीईई 2023 की अंतिम डेट शीट जारी कर दी है। जून 2023 की टर्म एंड परीक्षा की अंतिम डेट शीट इग्नू की आधिकारिक साइट ignou.ac.in पर उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध है।

2 min read
Google source verification
ignou_a.jpg

इग्नू जून टीईई 2023 फाइनल डेटशीट जारी

IGNOU TEE 2023: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) ने आज इग्नू जून टीईई 2023 की अंतिम डेट शीट जारी कर दी है। जून 2023 की टर्म एंड परीक्षा की अंतिम डेट शीट इग्नू की आधिकारिक साइट ignou.ac.in पर उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी अंतिम डेट शीट के अनुसार, टर्म एंड परीक्षा 1 जून, 2023 से शुरू होगी और 6 जुलाई, 2023 को समाप्त होगी। परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी। पहली पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस सम्बन्ध में जल्द ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड उपलब्ध होंगे, जिन्हें उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार नए अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करते रहें।

इन डेट्स पर होगी परीक्षा

विश्वविद्यालय द्वारा जारी अंतिम डेट शीट के अनुसार, टर्म एंड परीक्षा 1 जून, 2023 से शुरू होगी और 6 जुलाई, 2023 को समाप्त होगी। परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी। पहली पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवार नए अपडेट के लिए आधिकारिक साइट ignou.ac.in पर विज़िट करते रहें। डेट शीट डाउनलोड करने के लिए इग्नू की आधिकारिक साइट ignou.ac.in पर जाएं। यहां से होम पेज पर उपलब्ध डेट शीट डाउनलोड करें।

यह भी पढ़ें- UP BEd 2023: यूपी बीएड जेईई की परीक्षा हुई स्थगित, अप्लाई करने की डेट भी बढ़ी


कब जारी होंगे एडमिट कार्ड ?

अभी एडमिट कार्ड जारी होने की डेट के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है। लेकिन उम्मीद है की जल्द ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड उपलब्ध होंगे। छात्र ध्यान दें कि अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण अंतिम समय में परीक्षा केंद्र बदलने की संभावना हो सकती है। ऐसी स्थिति में विश्वविद्यालय उचित उपचारात्मक उपाय करेगा। प्रभावित छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने संबंधित क्षेत्रीय केंद्र के संपर्क में रहें।

यह भी पढ़ें- Education Fair: भारतीय छात्रों के लिए एसआई-यूके शिक्षा मेला 14 अप्रैल से शुरू