
IGNOU TEE June 2025: ऐसे छात्र जो इग्नू से पढ़ाई करना चाहते हैं उनके लिए काम की खबर है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) की जून टर्म एंड परीक्षा (TEE) 2025 के लिए आवेदन किए जा रहे हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट exam.ignou.ac.in पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन करें।
इग्नू 2 से 11 जून 2025 तक ODL और ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए पेन एंड पेपर और CBT मोड में टर्म एंड परीक्षा आयोजित करेगा। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 अप्रैल 2025 है।
IGNOU TEE जून 2025 सत्र के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (ABC) ID बनाना होगा। यह महत्वपूर्ण है क्योंकि ABC ID के बिना, ग्रेड और अंक अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट या डिजिलॉकर में दिखाई नहीं देंगे, जिससे IGNOU के परिणामों की घोषणा में देरी हो सकती है। TEE फॉर्म भरते समय छात्रों को अपनी ABC ID बनानी होगी।
टीईई जून 2025 के लिए आवेदन पत्र समर्थ प्लेटफॉर्म पर छात्र पोर्टल ignou.samarth.edu.in के माध्यम से जमा किया जाएगा। यदि पहले से पंजीकृत हैं, तो छात्र फॉर्म जमा करने के लिए अपने विवरण के साथ लॉग इन कर सकते हैं।
इग्नू की टर्म एंड परीक्षा के लिए फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। प्रति कॉपी 200 रुपये के एग्जामिनेशन फीस का भुगतान करना होगा। फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से हो सकता है।
Updated on:
16 Mar 2025 10:17 am
Published on:
16 Mar 2025 09:55 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
