24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Independence Day Facts: सिर्फ भारत ही नहीं, ये देश भी मनाते हैं 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस

Independence Day Facts: ब्रिटिश सरकार की लंबी गुलामी से भारत को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी। ऐसे में हर साल धूमधाम से इस दिन का जश्न मनाया जाता है। 15 अगस्त के दिन और भी देशों में आजादी का जश्न मनाया जाता है। जानिए इनके बारे में-

less than 1 minute read
Google source verification
Independence Day Facts

Independence Day Facts: ब्रिटिश सरकार की लंबी गुलामी से भारत को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी। ऐसे में हर साल धूमधाम से इस दिन का जश्न मनाया जाता है। सभी सरकारी भवनों, कॉलेज, दफ्तर, स्कूल आदि में झंडा फहराया जाता है। वहीं इस दिन राष्ट्रीय अवकाश मिलता है। आइए, आज जानते हैं कि भारत के अलावा और किन-किन देशों को 15 अगस्त के दिन आजादी मिली थी।

साउथ कोरिया और नार्थ कोरिया (Independence Day Facts)

साउथ कोरिया और नार्थ कोरिया भी भारत के आजाद होने के दो साल बाद आजाद हुए थे। पहले कोरिया जापानी शासन के अधीन था और 1945 में 15 अगस्त को आजादी मिली थी। अब दोनों देश 15 अगस्त को नेशनल लिब्रेशन डे सेलिब्रेट करते हैं। 

यह भी पढ़ें- ओलंपिक में मेडल जीतने वाली Manu Bhaker आज भी कर रही हैं पढ़ाई, खेल के अलावा इन चीजों का रखती हैं शौक

रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो

रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो को Congo-Brazzaville के नाम से भी जाना जाता है। इस देश को 15 अगस्त 1960 को फ्रांस से आजादी मिली थी। ऐसे में यहां भी 15 अगस्त की तारीख को धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है।

यह भी पढ़ें-छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी! अगले हफ्ते इतने दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

लिकटेंस्टाइन (Liechtenstein)

लिकटेंस्टाइन दुनिया के सबसे छोटे देशों में से एक है और यह यूरोप का सबसे छोटा देश है। ये स्विट्जरलैंड और ऑस्ट्रिया से घिरा है। इस देश को 1866 में जर्मन रूल से आजादी मिली थी। 

बहरीन (Independence Day Facts)

बहरीन परशियन गल्फ की अहम आइडलैंड कंट्री है। इस देश को 15 अगस्त 1971 में यूके से आजादी मिली थी। हालांकि, 1960 के दशक से ही ब्रिटेन की फोर्सेज ने बहरीन छोड़ना शुरू कर दिया था। 15 अगस्त के दिन दोनों देशों के बीच एक संधि हुई और बहरीन आजाद हुआ।