
JEE Main 2021 May Exam Postponed
NTA JEE Main May 2021 postponed: देश में कोरोना की विकराल स्थिति को देखते हुए जेईई मेन सत्र अप्रैल की परीक्षा को स्थगति करने के बाद अब जेईई मेन मई 2021 की परीक्षा को भी पोस्टसपोन करने का फैसला जारी किया है नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नोटिस जारी करते हुए इस बात की सूचना दी है। इसके अलावा शिक्षा मंत्री रमेश पोखरया निशंक ने ट्विेटर पर इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि तेजी से फैल रही कोविड-19 की दूसरी लहर को देखते हुए शिक्षा मंत्रालय ने सभी संस्थािनों से सोमवार शाम को मई 2021 में निर्धारित सभी ऑफ़लाइन परीक्षाओं को स्थगित करने का आग्रह किया है।
शिक्षा मंत्री ने ट्वीट करके बताया है कि, "Covid-19 की वर्तमान स्थिति और छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, JEE (Main)- मई 2021 सत्र को स्थगित कर दिया गया है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आगे के अपडेट के लिए NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखते रहें। "साथ ही उम्मीदवारों को इस समय का सही उपयोग करने की सलाह दी जाती है, ताकि वे बेहतर तरीके से परीक्षा के लिए खुद को तैयार कर सकें।
Published on:
04 May 2021 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
