5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE Main 2021 Registration: मार्च सेशन के लिए जेईई मेंस परीक्षा के रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां से करें अप्लाई

JEE Main 2021 Registration: मार्च सेशन की जीईई मेंस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 मार्च 2021 है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Deovrat Singh

Mar 02, 2021

jee_main_2021.png

JEE Main 2021 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मार्च सेशन की जीईई मेंस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । जीईई मेंस (मार्च सेशन) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 मार्च 2021 है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जल्द जारी किए जाएंगे। जो उम्मीदवार दोबारा पेपर 2ए बीआर्क और 2बी बी प्लानिंग की परीक्षा में बैठना चाहते हैं वो मई सेशन-4 में शामिल हो सकते हैं।

Click Here For Official Notice

Click Here For JEE Main 2021 Registration For March Session

बता दें कि जेईई मेन 2021 फरवरी चरण की परीक्षा समाप्त हो गई है और इसकी आंसर की भी जारी कर दी गई है। जेईई मेन परीक्षा 2021 साल में चार बार आयोजित होगी और दूसरे सत्र में इसका आयोजन मार्च में किया जाना है। मार्च के बाद यह अप्रैल और मई में आयोजित होगी।

मार्च सेशन के लिए परीक्षा का आयोजन 15, 16, 17 और 18 मार्च 2021 को किया जाएगा। यह परीक्षा सत्र-2 बीई/बीटेक पेपर-1 के लिए आयोजित होगी। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 6 मार्च है। उम्मीदवार अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना ही आवेदन कर सकते हैं। अंतिम समय में सर्वर संबंधी समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है।

13 भाषाओं में होगा पेपर
नई शिक्षा नीति को देखते हुए जेईई मेन परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जा रही है। इसमें हिंदी, इंग्लिश, गुजराती, मराठी, असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, तमिल, तेलगु, पंजाबी, ओडिया, उर्दू भाषाओं में आयोजित होगी।