21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE Main 2019 Answer Key जारी, जल्द आ सकता है रिजल्ट

JEE-Main अप्रैल परीक्षाः की फाइनल आंसर की जारी कर दी गयी है।

less than 1 minute read
Google source verification
JEE Main Answer Key

JEE Main Answer key

देश के 31 एनआईटी, 23 ट्रिपलआईटी एवं 23 जीएफटीआई की लगभग 26 हजार से जायदा सीटों पर प्रवेश के लिए हुई देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE-Main का रिजल्ट जल्द आने की संभावना है। JEE-Main अप्रैल परीक्षाः की फाइनल आंसर की जारी कर दी गयी है।

विद्यार्थि जिन्होंने जेईई-मेन जनवरी व अप्रेल दोनों परीक्षाएं दी है उनके जनवरी व अप्रैल दोनों परीक्षाओं के उच्चतम कुल एनटीए स्कोर को नार्मेलाइज कर आल इंडिया रैंक जारी होगी।आल इंडिया रैंक बनाने के दौरान यदि दो विद्यार्थियों का कुल एनटीए स्कोर समान रहता है तो सर्वप्रथम दोनों विद्यार्थियों के मैथेमेटिक्स के पर्सेन्टाइल स्कोर,उसके उपरांत फिजिक्स के पर्सेन्टाइल स्कोर और फिर अंत में कैमेस्ट्री के पर्सेन्टाइल स्कोर को आॅल इंडिया रैंक बनाने के लिए आधार माना जाएगा।

इन सभी स्कोर में समानता रहने के बाद जेईई-मेन आल इंडिया रैंक बनाने के लिए अधिक आयु को प्राथमिकता दी जाएगी। जनवरी जेईई-मेन पेपर-1 में 9 लाख 29 हजार 198 विद्यार्थियों ने तथा अप्रेल जेईई-मेन में 9 लाख 35 हजार 741 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे।

(इनपुट : जयपुर/कोटा टीम)