
JEE Main Session 2 Answer Key: जेईई मेन सेशन 2 के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म होने वाला है। एनटीए ने आज यानी कि 17 जनवरी 2025 को jeemain.nta.nic.in पर परीक्षा का अंतिम आंसर की जारी कर दिया है। ऐसे छात्र जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आंसर की चेक कर सकते हैं।
एनटीए (NTA) आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी करेगा। रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि का इस्तेमाल कर सकते हैं। अधिक कैंडिडेट्स होने के कारण इस बार उम्मीद है कि कटऑफ हाई जाएंगे।
रिजल्ट जारी होने के बाद कटऑफ जारी किए जाएंगे। हालांकि, एक्सपर्ट का कहना है कि सामान्य श्रेणी का कटऑफ 93 से 95 प्रतिशत के बीच रहने की उम्मीद है, जो लगभग 300 में से 85-90 अंकों के बराबर है। एनटीए जेईई मेन सेशन 2 का बीई बीटेक पेपर-I का आयोजन 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल, 2025 को देश भर के 285 शहरों और भारत के बाहर 15 शहरों में स्थित 531 केंद्रों पर हुआ था। पेपर-2 परीक्षा 9 अप्रैल, 2025 को आयोजित की गई थी।
Updated on:
17 Apr 2025 07:38 pm
Published on:
17 Apr 2025 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
