इस
फील्ड में आने से पहले यह जरूर ध्यान रखें कि यदि आप क्रिएटिव हैं, कलर
मैचिंग की परख रखते हैं, फैशन और लेटेस्ट स्टाइल को समझते व जानते हैं और
आधुनिक टेक्नोलॉजी व मशीनों के बीच काम कर सकते हैं तो इस क्षेत्र में हाथ आजमाएं। आैर आप हमेशा कुछ नया करने
की सोचते हैं तो सोने पर सुहागा।
काफी अच्छा स्कोप
मितेंद्र का कहना है कि इस
क्षेत्र में दिनोंदिन बढ़ते रुझान के चलते करियर का स्कोप काफी अच्छा
है। शुरुआत में आप दस से बीस हजार रुपये महीना तक कमा सकते हैं और अपनी
काबिलियत के बल पर जल्द इसे बढ़ा भी सकते हैं। इसमें सबसे बेहतरीन बात यह है
कि आप इसका काम फ्रीलांस भी कर सकते हैं या फिर अपना बिजनेस भी स्टार्ट कर
सकते हैं।