
JK Board Exam 2021
JK Board Exam 2021: देश में तेजी से फैल रही महामारी के बाद से 12 की बोर्ड परीक्षा को लेकर कई राज्यों के द्वारा बड़े फैसले लिए गए है।अभीहाल ही में केंद्र सरकार द्वारा CBSE कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा रद्द करने की घोषणा की गई थी। जिसके बाद सेहरियाणा सरकार से लेकर कई राज्यों की सरकारों ने भी 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा को रद्द करने का फैसला ले लिया। इसी के बीच जम्मू-कश्मीर ने भी 11वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया है। एलजी कार्यालय की ओर से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है।
जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) की ओर से कक्षा 11वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर पहले कोई फैसला नहीं लिया था। लेकिन स्थिति को देखते हुए जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के कार्यालय ने कहा कि जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने के बाद मूल्यांकन (Marking) की योजना के साथ रिजल्ट जारी करने का फैसला लिया है। जिसकी प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी।
ऑनलाइन क्लासेज जारी
स्थिति के समान्य होने के बाद जम्मू कश्मीर के स्कूलों में अगले सत्र के लिए 12वीं की ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दी गई हैं। निजी स्कूल के साथ ही प्राइवेट स्कूल नियमित रूप से 12वीं की ऑनलाइन कक्षाएं लगा रहे हैं।
Updated on:
09 Jun 2021 09:38 pm
Published on:
09 Jun 2021 09:34 pm

बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
