Jawaharlal Nehru University(JNU) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पोस्टग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस चरण में एमएससी बायोटेक्नोलॉजी और एमएससी कम्प्यूटेशनल एंड इंटीग्रेटिव साइंसेज कोर्स शामिल हैं। इन प्रतिष्ठित कोर्सेज में दाखिले के लिए देशभर से छात्र बड़ी संख्या में आवेदन कर रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-कंप्यूटर साइंस के बाद ये हैं B.tech के सबसे डिमांडिंग ब्रांच
JNU प्रशासन के अनुसार, इन कोर्सेज के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जून 2025 निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन वही अभ्यर्थी कर सकते हैं जिन्होंने गेट-बी 2025 परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। चयन पूरी तरह गेट-बी के स्कोर पर आधारित मेरिट सूची के माध्यम से होगा।
विश्वविद्यालय ने सभी आवेदकों को सलाह दी है कि वे ऑनलाइन आवेदन करते समय अपने डाक्यूमेंट्स को सावधानीपूर्वक स्कैन करें और सही तरीके से अपलोड करें। किसी भी गलती से आवेदन निरस्त हो सकता है। साथ ही, सीट ब्लॉकिंग और फीस भुगतान समय पर करना आवश्यक है ताकि बाद में तकनीकी बाधाओं के कारण प्रवेश प्रक्रिया में कोई रुकावट न आए।
आवेदन सुधार की तिथि: 27 से 28 जून
प्रथम मेरिट सूची जारी: 7 जुलाई (सीट ब्लॉकिंग अंतिम तिथि: 9 जुलाई)
द्वितीय मेरिट सूची: 15 जुलाई (सीट ब्लॉकिंग व फीस भुगतान: 17 जुलाई तक)
तृतीय सूची: 23 जुलाई (दाखिला सुनिश्चित करने की अंतिम तिथि: 25 जुलाई)
डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन : 30 जुलाई
अंतिम मेरिट सूची: 6 अगस्त (दाखिला अंतिम तिथि: 8 अगस्त, दस्तावेज़ सत्यापन: 11 अगस्त)
प्रवेश की अंतिम तिथि: 14 अगस्त 2025
Published on:
16 Jun 2025 06:05 pm