मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MPMKVVCL) ने विभिन्न ट्रेडो में कुल 180 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक अभ्यर्थी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट portal.mpcz.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 5 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और इसका अंतिम दिन 7 जुलाई 2025 निर्धारित किया गया है। इसलिए जो इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाएं हैं, वे जल्द से जल्द कर लें।
इलेक्ट्रिशियन ट्रेड: 90 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट: 30 पद
स्टेनोग्राफर (हिंदी): 30 पद
स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी): 30 पद
आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में ITI प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है।
न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
सैलरी और यन प्रक्रिया
चयनित अभ्यर्थियों को हर माह 7700 से 8050 रुपये तक का स्टाइपेंड मिलेगा। चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा, जिसके बाद इंटरव्यू लिया जाएगा।
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट portal.mpcz.in पर जाएं।
वहां भर्ती या करियर सेक्शन में जाएं।
'ट्रेड अपरेंटिस ट्रेनी' के नोटिफिकेशन को खोलें।
आवेदन फॉर्म भरें और सब्मिट करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान कर अंतिम रूप से फॉर्म का प्रिंटआउट लें।
Published on:
06 Jul 2025 03:53 pm