30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kendriya Vidyalaya में कैसे होता है एडमिशन, यहां जानिए एक-एक बात 

Kendriya Vidyalaya: केंद्रीय विद्यालय में अपने बच्चों का दाखिला कराने के लिए अभिभावक जी तोड़ मेहनत करते हैं। केंद्रीय विद्यालय देश के टॉप सरकारी स्कूलों में शामिल है। ऐसे में आइए जानते हैं KVs में दाखिला लेने के लिए कुछ जरूरी बातें। 

2 min read
Google source verification
Kendriya Vidyalaya

Kendriya Vidyalaya: केंद्रीय विद्यालय में अपने बच्चों का दाखिला कराने के लिए अभिभावक जी तोड़ मेहनत करते हैं। केंद्रीय विद्यालय देश के टॉप सरकारी स्कूलों में शामिल है। ऐसे में आइए जानते हैं KVs में दाखिला लेने के लिए कुछ जरूरी बातें।

भारत में 1253 केंद्रीय विद्यालय हैं (Kendriya Vidyalaya)

भारत में कुल 1253 केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) हैं। केवीएस की ब्रांच भारत ही नहीं विदेशों में भी है। केवीएस में दाखिला पाना इतना आसान नहीं है। इन स्कूलों में दाखिला पाने के लिए बहुत से दिशा-निर्देश का पालन करना होता है। केवीएस में दाखिले से संबंधित दिशा-निर्देश जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं। यहां आपको एडमिशन, फॉर्म, एडमिशन फीस, टेस्ट पैटर्न जैसी सभी जानकारी मिल जाएगी। 

यह भी पढ़ें- “डियर मैडम.. मैं नहीं आऊंगा”, छुट्टी के लिए बच्चे ने लिखा अजब-गजब पत्र, पढ़कर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसीण

सरकारी नौकरी वालों के बच्चे लेते हैं दाखिला ? (Sarkari Naukri)


केंद्रीय विद्यालय में दाखिला लेने को लेकर लोगों में काफी कंफ्यूजन होता है। आम लोगों को लगता है कि सिर्फ सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करने वालों के बच्चे यहां दाखिला ले सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है, प्राइवेट नौकरी करने वाले लोगों के बच्चे भी यहां दाखिला ले सकते हैं। KVs में कोई भी दाखिला ले सकता है, बस कुछ लोगों के लिए रिजर्वेशन की छूट है।

KVs में दाखिले की गाइंडलाइन्स देखें

इच्छुक उम्मीदवार केवीएस में दाखिले से जुड़ी सभी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट की मदद से पा सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, kvsangathan.nic.in, इसके अलावा हर केवीएस की अपनी वेबसाइट पर दर्ज जानकारी भी देख सकते हैं

यह भी पढ़ें- 4 बार फेल होने के बाद ऑटो ड्राइवर की बेटी बनी NEET टॉपर, भाई की मौत के बाद सदमे से उबरकर ऐसे हासिल की सफलता

एडमिशन फॉर्म में कितने ब्रांच सेलेक्ट कर सकते हैं? (Kendriya Vidyalaya Admission)

केंद्रीय विद्यालय में दाखिले के लिए आप ज्यादा से ज्यादा तीन ब्रांच चुन सकते हैं। अपने पसंद की तीन ब्रांच को फॉर्म भरते वक्त सेलेक्ट कर लें। 

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन होती है? 

केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (KV Admission Class 1) करवाना अनिवार्य है। वहीं इसके अलावा अन्य कक्षा में दाखिले के लिए अभिभावक स्कूल से फॉर्म कलेक्ट कर सकते हैं। 

दाखिले के लिए आवेदन फीस (KVs Admission Fees) 

यदि आप अपने बच्चों को दाखिला केंद्रीय विद्यालय में कराना चाहते हैं तो उससे पहले फॉर्म भरने का शुल्क जान लें। बहुत से लोग आवेदन शुल्क के कारण अपने बच्चों को दाखिला KVs में नहीं कराते हैं। लेकिन KVs का आवेदन फॉर्म भरने के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क देने की जरूरत नहीं है। 

Story Loader