5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KSEEB Class 12 result 2021: कल घोषित होंगे 12वीं के नतीजे, kseeb.kar.nic.in से देख सकेंगे

  KSEEB Class 12 result 2021: कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड 12वीं का परिणाम 20 जुलाई को शाम चार बजे घोषित किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
12th boad exam result

CET test

KSEEB Class 12 result 2021: कर्नाटक प्री यूनिवर्सिटी शिक्षा विभाग ने द्वितीय पीयूसी ( प्री यूनिवर्सिटी क्लास ) परिणाम 2021 तिथि जारी कर दी है। कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड ( KSEEB ) की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक कक्षा 12वीं का परिणाम 20 जुलाई, 2021 को शाम चार बजे घोषित किया जाएगा। जिन छात्रों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था वे केएसईईबी की आधिकारिक साइट kseeb.kar.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं। नजीते अन्य वेबसाइट karresults.nic.in, pue.kar.nic.in पर भी चेक किया जा सकता है।

7 लाख छात्रों ने कराया है रजिस्ट्रेशन

साल 2021 में लगभग 7 लाख छात्रों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। देशभर में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के कारण राज्य सरकार द्वारा कर्नाटक पीयूसी परीक्षा रद्द कर दी गई थी। बाद में राज्य बोर्ड द्वारा मूल्यांकन मानदंड जारी किया गया था। मूल्यांकन क्राइटेरिया के मुताबिक नियमित या फ्रेशर-II पीयूसी छात्रों को उनके कक्षा 10वीं माध्यमिक विद्यालय छोड़ने के प्रमाण पत्र (एसएसएलसी) के 45 प्रतिशत अंक, प्रथम पीयूसी (11वीं) अंकों के 45 प्रतिशत और शैक्षणिक के 10 प्रतिशत आधार पर विचार करके अगली कक्षा में पदोन्नत किया जाएगा।

असंतुष्ट छात्रों को परीक्षा में शामिल होने का मिलेगा मौका

बोर्ड द्वारा तैयार 12वीं के परिणमों से असंतुष्ट छात्र राज्य में बोर्ड द्वारा परीक्षा आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए शामिल हो पाएंगे। स्वयंपाठी श्रेणी के छात्रों को तो आगामी समय में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होना ही पड़ेगा। उनके मूल्यांकन के लिए कोई अलग से नीति नहीं बनाई गई है।ऐसे छात्र जो सुधार या अन्य किसी कारण से दोबारा परीक्षा दे रहे हैं उन्हें न्यूनतम अनिवार्य अंकों के साथ 05 प्रतिशत अनुग्रह अंक देकर पदोन्नत किया जाएगा।