
KVS Admission 2021: केंद्रीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने प्रवेश प्रक्रिया 1 अप्रैल 2021 से शुरू करने का फैसला लिया है। इस प्रवेश प्रक्रिया के जरिए केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा-1 के दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इच्छुक अभिभावक जो प्रवेश प्रक्रिया का इंतजार कर रहे हैं, वे 1 अप्रैल सुबह 10 बजे से रजिस्ट्रेशन कर करा सकेंगे।
पहली कक्षा में प्रवेश के लिए अभिभावकों को 20 दिन का समय दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन लिंक इस अवधि के बाद निष्क्रिय कर दिया जाएगा। इच्छुक अभिभावक 19 अप्रैल शाम 7 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/ पर जाएं।
केवीएस के विद्यालयों में प्रवेश के लिए सबसे पहले कक्षा-1 और उसके बाद कक्षा 2 व इससे ऊपर की कक्षाओं का दाखिला लिया जाएगा। कक्षा -2 और उससे ऊपरी की कक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 8 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन का लिंक 8 दिन के बाद निष्क्रिय कर दिया जाएगा। अभिभावक 15 अप्रैल तक स्कूल में जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। कक्षा-2 और उससे ऊपर की कक्षाओं में प्रवेश के लिए रिक्त सीटों का विवरण विद्यालयों में जाकर ही लिया जा सकता है। केवीएस ने स्पष्ट किया है कि सीटें रिक्त होने पर ही पात्र बच्चों को दाखिला दिया जाएगा।
Published on:
27 Mar 2021 09:34 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
