
UGC NET Answer Key 2025
UGC NET Answer Key 2025 Objection: National Testing Agency(NTA) द्वारा आयोजित यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तारीख 8 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, और उन्हें किसी प्रश्न पर आपत्ति है तो वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर उआंसर की को देखकर उस पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। UGC NET जून सेशन की आंसर की के लिए ऑब्जेक्शन विंडो 6 जुलाई 2025 को एक्टिव की गई थी, जो कल यानी 8 जुलाई को शाम 5 बजे तक खुली रहेगी। तय समयसीमा के बाद जमा की गई आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
आपत्ति दर्ज शुल्क की बात करें तो यदि कोई उम्मीदवार किसी उत्तर को चुनौती देना चाहता है, तो उसे प्रति प्रश्न 200 रुपये का शुल्क देना होगा। यह भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा। जितने प्रश्न पर आपत्ति दर्ज की जाएगी उतने पैसों का भुगतान करना होगा।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर “Answer Key Challenge” लिंक पर क्लिक करें।
अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
स्क्रीन पर आपके द्वारा दिए गए सभी प्रश्न और उनके उत्तर दिखाई देंगे।
जिस प्रश्न पर आपत्ति है, उसे चुनें और अपने सुझाव या डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
उम्मीदवारों को प्रति आपत्ति 200 रुपये का शुल्क देना होगा।
सबमिट करने से पहले सभी जानकारी की जांच कर लें।
उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की गई आपत्तियों की समीक्षा विषय विशेषज्ञों की एक समिति द्वारा की जाएगी। विशेषज्ञों की राय के अनुसार, संशोधित (फाइनल) आंसर-की जारी की जाएगी और उसी आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। यदि उम्मीदवारों को इस प्रक्रिया से संबंधित किसी जानकारी की आवश्यकता है या आवेदन में कोई समस्या आ रही है, तो एनटीए की हेल्पलाइन या आधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क किया जा सकता है।
Published on:
07 Jul 2025 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
