12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UGC NET Answer Key 2025 पर आपत्ति दर्ज करने की लास्ट डेट कल, जान लें स्टेप-बाय- स्टेप प्रोसेस

UGC NET Answer Key: आपत्ति दर्ज शुल्क की बात करें तो यदि कोई उम्मीदवार किसी उत्तर को चुनौती देना चाहता है, तो उसे प्रति प्रश्न 200 रुपये का शुल्क देना होगा। यह भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Jul 07, 2025

UGC NET Answer Key 2025

UGC NET Answer Key 2025

UGC NET Answer Key 2025 Objection: National Testing Agency(NTA) द्वारा आयोजित यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तारीख 8 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, और उन्हें किसी प्रश्न पर आपत्ति है तो वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर उआंसर की को देखकर उस पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। UGC NET जून सेशन की आंसर की के लिए ऑब्जेक्शन विंडो 6 जुलाई 2025 को एक्टिव की गई थी, जो कल यानी 8 जुलाई को शाम 5 बजे तक खुली रहेगी। तय समयसीमा के बाद जमा की गई आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।

UGC NET Answer Key 2025 Objection: इतना देना होगा आपत्ति दर्ज शुल्क

आपत्ति दर्ज शुल्क की बात करें तो यदि कोई उम्मीदवार किसी उत्तर को चुनौती देना चाहता है, तो उसे प्रति प्रश्न 200 रुपये का शुल्क देना होगा। यह भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा। जितने प्रश्न पर आपत्ति दर्ज की जाएगी उतने पैसों का भुगतान करना होगा।

UGC NET Answer Key पर आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर “Answer Key Challenge” लिंक पर क्लिक करें।
अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
स्क्रीन पर आपके द्वारा दिए गए सभी प्रश्न और उनके उत्तर दिखाई देंगे।
जिस प्रश्न पर आपत्ति है, उसे चुनें और अपने सुझाव या डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
उम्मीदवारों को प्रति आपत्ति 200 रुपये का शुल्क देना होगा।
सबमिट करने से पहले सभी जानकारी की जांच कर लें।

UGC NET Answer Key: इसके बाद क्या होगा?

उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की गई आपत्तियों की समीक्षा विषय विशेषज्ञों की एक समिति द्वारा की जाएगी। विशेषज्ञों की राय के अनुसार, संशोधित (फाइनल) आंसर-की जारी की जाएगी और उसी आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। यदि उम्मीदवारों को इस प्रक्रिया से संबंधित किसी जानकारी की आवश्यकता है या आवेदन में कोई समस्या आ रही है, तो एनटीए की हेल्पलाइन या आधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क किया जा सकता है।


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग