9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवाओं के लिए LIC में काम करने का शानदार मौका, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस में 200 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती

LIC Apprenticeship: आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 944 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर दिए जाएंगे। वहीं SC/ST और महिला उम्मीदवार के लिए 708 और PwBD उम्मीदवार के लिए यह 472 रुपया है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Jun 14, 2025

LIC Apprenticeship

LIC Apprenticeship Program(Symbolic AI Image)

LIC Apprenticeship: भारत की प्रमुख हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में शामिल LIC Housing Finance Limited (LIC HFL) ने 250 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। इस भर्ती के लिए किसी भी विषय से ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण पोर्टल nats.education.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। इसके बाद ही LIC की वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी। इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 28 जून 2025 तय की गई है। वहीं ट्रेनिंग शुरू होने की संभावित तारीख14 जुलाई 2025 है।

यह खबर भी पढ़ें:- NEET UG Results 2025 हुआ जारी, सीधे इस लिंक से देखें परिणाम

LIC Apprenticeship: अन्य जरुरी जानकारी

आयु सीमा: 20 से 25 वर्ष (केवल 01 जून 2025 तक)
शैक्षणिक योग्यता: किसी भी विषय में स्नातक डिग्री
ग्रेजुएशन 01 जून 2021 के बाद और 01 जून 2025 से पहले पूरा होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा के माध्यम से
ट्रेनिंग अवधि: 12 महीने
स्टाइपेंड: ₹12,000 प्रतिमाह
यह एक अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम है, न कि स्थायी नौकरी। चयनित उम्मीदवार एलआईसी HFL के नियमित कर्मचारी नहीं माने जाएंगे, और कंपनी उन्हें भविष्य में रोजगार देने के लिए बाध्य नहीं होगी।

LIC HFL Apprenticeship Program: इतना देना होगा आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 944 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर दिए जाएंगे। वहीं SC/ST और महिला उम्मीदवार के लिए 708 और PwBD उम्मीदवार के लिए यह 472 रुपया है।

सीटों के डिटेल्स

राज्यरिक्तियाँ
आंध्र प्रदेश20
असम2
बिहार2
छत्तीसगढ़3
दिल्ली4
गुजरात7
हरियाणा4
हिमाचल प्रदेश1
जम्मू और कश्मीर1
झारखंड1
कर्नाटक36
केरल7
मध्य प्रदेश15
महाराष्ट्र34
ओडिशा1
पुडुचेरी1