
पंजाब-हरियाणा कोर्ट । फोटो ANI
Viral News: आज के समय में AI का बोलबाला हर तरफ है फिर चाहे वो नौकरी हो या शिक्षा का क्षेत्र, हर कोई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर रहा है। नौकरीपेशा वाले लोग अपने प्रोजेक्ट्स के लिए तो स्कूली बच्चे अपने असाइनमेंट के लिए AI की मदद ले रहे हैं। हालांकि, मशीन द्वारा किए गए काम की पहचान हो ही जाती है। सोनीपत से ऐसा ही मामला सामने आ रहा है, जहां की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी ने LLM स्टूडेंट को AI की मदद से असाइनमेंट बनाने पर परीक्षा में फेल कर दिया। स्टूडेंट ने कॉलेज द्वारा फेल किए जाने पर हाईकोर्ट में शिकायत दर्ज की। अब पंजाब-हरियाणा कोर्ट ने यूनिवर्सिटी को नोटिस जारी किया है।
ओ पी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले कौस्तुभ शक्करवार ने AI की मदद से असाइनमेंट बनाया था। कौस्तुभ हैदराबाद का रहने वाला है और ओ पी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में LLM की पढ़ाई कर रहा है। यूनिवर्सिटी ने कौस्तुभ को फेल कर दिया। छात्र ने पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में इस रिजल्ट के खिलाफ आपत्ति दर्ज करवाई, जिस पर संज्ञान लेते हुए हाई कोर्ट ने यूनिवर्सिटी को नोटिस जारी किया।
हाई कोर्ट ने यूनिवर्सिटी को नोटिस जारी कर जवाब दायर करने का आदेश दिया है। याचिका में छात्र कौस्तुभ शक्करवार ने ‘अनुचित साधन समिति’ के उस निर्णय को भी रद्द करने की मांग की है, जिसमें उसकी उत्तर-पुस्तिका को एआई-जनरेटेड घोषित किया गया था। इस मामले को 14 नवंबर तक के लिए स्थगित किया गया है।
आज के समय में AI की मांग तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में कई सारे यूनिवर्सिटी और अन्य एजुकेशनल संस्थान शार्ट टर्म कोर्सेज ऑफर कर रहे हैं। इन कोर्सेज की मदद से छात्र अपने स्किल्स निखार सकते हैं। साथ ही उन्हें नौकरी में भी इसका फायदा मिल सकता है।
Updated on:
05 Jul 2025 11:59 am
Published on:
06 Nov 2024 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
