7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक छोटी सी गलती ने छात्र को पहुंचाया High Court, ये टूल बना LLM स्टूडेंट के जी का जंजाल, जानिए कैसे करें सही उपयोग

Viral News: एआई की मदद से असाइनमेंट बनाने पर कॉलेज ने किया LLM के छात्र को फेल। हाई कोर्ट ने यूनिवर्सिटी से मांगा जवाब।

2 min read
Google source verification
पंजाब-हरियाणा कोर्ट

पंजाब-हरियाणा कोर्ट । फोटो ANI

Viral News: आज के समय में AI का बोलबाला हर तरफ है फिर चाहे वो नौकरी हो या शिक्षा का क्षेत्र, हर कोई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर रहा है। नौकरीपेशा वाले लोग अपने प्रोजेक्ट्स के लिए तो स्कूली बच्चे अपने असाइनमेंट के लिए AI की मदद ले रहे हैं। हालांकि, मशीन द्वारा किए गए काम की पहचान हो ही जाती है। सोनीपत से ऐसा ही मामला सामने आ रहा है, जहां की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी ने LLM स्टूडेंट को AI की मदद से असाइनमेंट बनाने पर परीक्षा में फेल कर दिया। स्टूडेंट ने कॉलेज द्वारा फेल किए जाने पर हाईकोर्ट में शिकायत दर्ज की। अब पंजाब-हरियाणा कोर्ट ने यूनिवर्सिटी को नोटिस जारी किया है।

एआई से आंसर देने पर छात्र को किया फेल (Viral News)

ओ पी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले कौस्तुभ शक्करवार ने AI की मदद से असाइनमेंट बनाया था। कौस्तुभ हैदराबाद का रहने वाला है और ओ पी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में LLM की पढ़ाई कर रहा है। यूनिवर्सिटी ने कौस्तुभ को फेल कर दिया। छात्र ने पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में इस रिजल्ट के खिलाफ आपत्ति दर्ज करवाई, जिस पर संज्ञान लेते हुए हाई कोर्ट ने यूनिवर्सिटी को नोटिस जारी किया। 

यह भी पढ़ें- BOB Recruitment 2024: इस बैंक की नौकरी के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका, यहां करें अप्लाई

कोर्ट ने जारी किया नोटिस (Punjab Haryana High Court)

हाई कोर्ट ने यूनिवर्सिटी को नोटिस जारी कर जवाब दायर करने का आदेश दिया है। याचिका में छात्र कौस्तुभ शक्करवार ने ‘अनुचित साधन समिति’ के उस निर्णय को भी रद्द करने की मांग की है, जिसमें उसकी उत्तर-पुस्तिका को एआई-जनरेटेड घोषित किया गया था। इस मामले को 14 नवंबर तक के लिए स्थगित किया गया है।

AI से जुड़े इन कोर्सेज से मिलेगी मदद 

आज के समय में AI की मांग तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में कई सारे यूनिवर्सिटी और अन्य एजुकेशनल संस्थान शार्ट टर्म कोर्सेज ऑफर कर रहे हैं। इन कोर्सेज की मदद से छात्र अपने स्किल्स निखार सकते हैं। साथ ही उन्हें नौकरी में भी इसका फायदा मिल सकता है। 

  • मशीन लर्निंग इंजीनियरिंग
  • स्टेटिस्टिक्स साइंटिस्ट
  • रोबोटिक्स साइंटिस्ट
  • बिजनेस इंटेलिजेंस डेवलपर
  • एल्गोरिथम एनालिस्ट
  • सॉफ्टवेयर एनालिस्ट और डेवलपर्स

बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग