
Mahakumbh Quiz
Mahakumbh GK Questions: प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन बहुत श्रद्धाभाव से किया जा रहा है। देशभर से करोड़ों लोग महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। प्रशासन द्वारा भी यद्धस्तर पर इसका आयोजन किया जा रहा है। खास बात यह है कि इस महाकुंभ में आज के दिन ही यानी मौनी अमावस्या के दिन 144 साल बाद त्रिवेणी योग का संयोग बना हुआ है। यह आध्यात्मिक मेला दुनिया का सबसे बड़ा मेला माना जा रहा है।
पौराणिक कथाओं की मानें तो देवता और असुरों ने अमृत प्राप्त करने के लिए समुद्र मंथन किया था। ऐसा कहा जाता है कि मंथन के दौरान अमृत का एक कलश (कुंभ) निकला। उस कलश को असुरों से बचाने के लिए देवता भागे। भागने के दौरान अमृत की कुछ बूंदें चार स्थानों पर गिर गई। जिसमें हरिद्वार, प्रयागराज, उज्जैन और नासिक शामिल है। तब से इन स्थानों को शुभ माना जा रहा है और इन पर कुंभ मेले का आयोजन किया जाने लगा। आइए, महाकुंभ से जुड़े कुछ प्रश्नों को देखते हैं।
1. कुंभ मेला कहां-कहां लगता है?
क) प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक, उज्जैन
ख) प्रयागराज, हरिद्वार, बनारस, उज्जैन
ग) हरिद्वार, बनारस, उज्जैन, नासिक
घ) बनारस,उज्जैन, नासिक, वृंदावन
2. सबसे बड़ा कुंभ मेला कहां लगता है?
क) हरिद्वार
ख) नासिक
ग) प्रयागराज
घ) उज्जैन
3. अगला कुंभ कहां लगेगा?
क) नासिक
ख) हरिद्वार
ग) प्रयागराज
घ) उज्जैन
4. महाकुंभ मेला 2025 कितने दिनों तक चलेगा?
क) 30
ख) 35
ग) 40
घ) 45
5. महाकुंभ मेला कितने वर्षों के अंतराल पर आयोजित किया जाता है?
क)10 वर्ष
ख) 12 वर्ष
ग) 15 वर्ष
घ) 20 वर्ष
6. किन-किन नदियों के किनारे होता कुंभ मेले का आयोजन है?
क)प्रयागराज में गंगा, उज्जैन में शिप्रा, नासिक में गोदावरी, हरिद्वार में गंगा
ख)प्रयागराज में शिप्रा, उज्जैन में गंगा, नासिक में गोदावरी, हरिद्वार में गंगा
ग)प्रयागराज में गंगा, उज्जैन में शिप्रा, नासिक में गोदावरी, हरिद्वार में शिप्रा
घ) प्रयागराज में गंगा, उज्जैन में शिप्रा, नासिक में गंगा, हरिद्वार में गंगा
7. प्रयागराज में महाकुंभ मेला किस नदियों के संगम पर आयोजित होता है?
क) गंगा,यमुना, सरस्वती
ख) गंगा,यमुना, गोदावरी
ग) गंगा, कावेरी, ब्रह्मपुत्र
घ) गंगा, कावेरी, महानंदा
8. कुंभ का आयोजन किस घटना से जुड़ा है।
क) रावण वध
ख) सागर मंथन
ग) राम विवाह
घ) कृष्णमाष्टमी
9. महाकुंभ मेला के दौरान कौन सा दिन सबसे शुभ माना जाता है?
क) मकर संक्रांति
ख) बसंत पंचमी
ग) महाशिवरात्रि
घ) होली
10. महाकुंभ मेला के दौरान कौन से धार्मिक अनुष्ठान प्रमुख रूप से होते हैं?
क) हवन
ख) यज्ञ
ग) पवित्र स्नान
घ) सभी
आप यहां पर महाकुंभ के उपरोक्त सवालों के जवाब देख सकते हैं। इस आधार पर खुद का मूल्यांकन कर सकते हैं कि आपने 10 में से कितने सवालों के जवाब सही दिए हैं। साथ ही इन सवालों को अपने पढ़ाकू दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
1-क), 2-ग), 3-क), 4- घ), 5-ख), 6-क), 7-क), 8-ख), 9- क), 10-घ)
Published on:
29 Jan 2025 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
