scriptGood News: MBBS छात्रों को बड़ी राहत, नए मेडिकल कॉलेजों के साथ सीट्स में भी होगा इजाफा | MBBS, Medical College, NMC, More medical colleges in India now, MBBS | Patrika News
शिक्षा

Good News: MBBS छात्रों को बड़ी राहत, नए मेडिकल कॉलेजों के साथ सीट्स में भी होगा इजाफा

Medical College In India: बहुत कम समय में नीट यूजी परीक्षा होने वाली है। लगातार 9वें साल भी नीट यूजी (NEET UG 2024) में रिकॉर्ड तोड़ आवेदन हुए हैं। अब तक करीब 55 लाख छात्रों ने आवेदन किया है। नीट यूजी की परीक्षा 5 मई 2024 को आयोजित होगी।

Apr 10, 2024 / 06:09 pm

Shambhavi Shivani

good_news.jpg

Good News For MBBS Students

Medical College In India: डॉक्टर बनने का सपना देख रहे विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) ने देश भर में 112 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना को मंजूरी दे दी है। इससे देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 800 के पार हो जाएगी।

भारत में जिन 112 मेडिकल कॉलेजों (Medical Colleges In India) को मंजूरी मिली है उनमें से 22 कॉलेज उत्तर प्रदेश में हैं और 1 दिल्ली में है। कुछ मेडिकल कॉलेजों को स्थानीय जिला अस्पताल से लिंक किया गया है।

यह भी पढ़ें

NEET स्कोर अच्छा है तो यूपी के इन मेडिकल कॉलेजों में पाएं एडमिशन, देखें


एक रिपोर्ट की मानें तो वर्ष 2013-14 के बाद मेडिकल कॉलेजों (Medical Colleges) की संख्या करीब दोगुनी हो गई है। वहीं एमबीबीएस की सीटों में 110 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है। 20213-14 में एमबीबीएस की सीटें 51348 थीं जो 2023-24 में बढ़कर 108990 हो गईं। वहीं 2013-14 में पीजी मेडिकल की सीटें 185 थीं जो 2023-24 में बढ़कर 68,073 हो गईं।

यह भी पढ़ें

मेडिकल क्षेत्र में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, फटाफट करें आवेदन


हाल ही में एक संसदीय समिति ने सिफारिश की थी कि सरकार को जिला अस्पतालों के साथ प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की पार्टनरशिप करने के लिए एक मजबूत नीति बनानी चाहिए। वहीं अब इस सिफारिश को मंजूरी मिलने के बाद न सिर्फ प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों (Medical Colleges) की स्थापना व उसके संचालन का खर्चा कम होगा बल्कि मेडिकल एजुकेशन की बढ़ती लागत पर भी लगाम लगेगी।

बता दें, बहुत कम समय में नीट यूजी परीक्षा होने वाली है। लगातार 9वें साल भी नीट यूजी (NEET UG 2024) में रिकॉर्ड तोड़ आवेदन हुए हैं। अब तक करीब 55 लाख छात्रों ने आवेदन किया है। नीट यूजी की परीक्षा 5 मई 2024 को आयोजित होगी। सभी तरह के अपडेट्स के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें। छात्र neet.ntaonline.in, exams.nta.ac.in/NEET. इन दोनों वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Home / Education News / Good News: MBBS छात्रों को बड़ी राहत, नए मेडिकल कॉलेजों के साथ सीट्स में भी होगा इजाफा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो