
मई महीने में नीट यूजी की परीक्षा होगी। नीट एक प्रवेश परीक्षा है, जिसके जरिए छात्रों का मेडिकल कोर्स में देश के टॉप विश्वविद्यालय में एडमिशन होता है। वहीं आज हम आपको बताएंगे यूपी के उन मेडिकल कॉलेजों के बारें में जहां से आप भी एमबीबीएस, एमडीएमएस, और अन्य डिप्लोमा या यूजी-पीजी मेडिकल कोर्सेज की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।

लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) भी मेडिकल कोर्सेज जैसे एमबीबीएस, एमडीएमएस आदि के लिए राज्य भर में मशहूर है। यहां एमबीबीएस की करीब 250 सीटें हैं। हालांकि, केजीएमयू में एडमिशन के लिए आपको नीट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

इटावा में स्थित उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान संस्थान प्रदेश के अच्छे मेडिकल कॉलेजों में से एक माना जाता है। यहां नीट स्कोर के आधार पर एडमिशन मिलता है। इस कॉलेज में एमबीबीएस की 200 सीटें हैं।