26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिकित्सा शिक्षा सुधार विधेयक लोकसभा में पारित

लोकसभा ने चिकित्सा नियामक के भारतीय चिकित्सा परिषद् (MCI) के नियमित कामकाज के संचालन के लिए संचालन मंडल के गठन के प्रावधान वाले विधेयक को विपक्ष के हंगामे के बीच आज ध्वनिमत से पारित कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Dec 31, 2018

NEET,medical,MBBS,MCI,Education,medical education,education news in hindi,education tips in hindi,

jobs in MRB, MRB jobs, jobs in india, doctors jobs, surgeon jobs, jobs in tamilnadu, MBBS jobs

लोकसभा ने चिकित्सा नियामक के भारतीय चिकित्सा परिषद् (MCI) के नियमित कामकाज के संचालन के लिए संचालन मंडल के गठन के प्रावधान वाले विधेयक को विपक्ष के हंगामे के बीच आज ध्वनिमत से पारित कर दिया। स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (संशोधन) विधेयक, 2018 पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि इस विधेयक में किए गए प्रावधानों से देश में चिकित्सा शिक्षा में सुधार आएगा और मेडिकल की पढाई को ज्यादा बेहतर बनाया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा क्षेत्र के नियमन में सुधार के लिए पिछले साल एक विधेयक सदन में लाई थी जिसमें राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग बनाकर एमसीआई का कामकाज उसे सौंपने का प्रावधान है। यह विधेयक अभी लोकसभा की एक समिति के पास लंबित है। इस बीच एमसीआई का कामकाज देख रही देखरेख समिति के सभी सदस्यों के एक साथ त्यागपत्र दे देने से सरकार को संचालन मंडल के गठन के लिए अध्यादेश लाना पड़ा। अब अध्यादेश के स्थान पर यह विधेयक लाया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने इस विधेयक के बारे में संसदीय समिति का हवाला दिया और कहा कि समिति ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि देश में चिकित्सा शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए इसमें सुधार आवश्यक है। समिति ने कहा है कि सरकार को अपने संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल करते हुये चिकित्सा शिक्षा में सुधार लाने की पहल करनी होगी और चिकित्सा नियमन को ठीक करना होगा। उन्होंने कहा कि संसदीय समिति ने जो भी मुद्दे उठाए हैं, चिकित्सा शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए उनको इस विधेयक में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा परिषद में देश के प्रमुख चिकित्सकों और अग्रणी संस्थाओं के प्रतिष्ठित लोगों को शामिल किया गया है ताकि इस क्षेत्र में पढ़ाई को और बेहतर बनाया जा सके।