22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Motivational story : आगे बढऩे के लिए सीखने में समय दें

सिंगर और कम्पोजर शंकर महादेवन बता रहे हैं अपने काम और पैशन के बारे में-

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Jun 24, 2018

motivation

motivation

सिंगर और कम्पोजर शंकर महादेवन बता रहे हैं अपने काम और पैशन के बारे में-
बई के एक मध्यमवर्गीय परिवार से हूं, मुझे कंप्यूटर साइंस और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की डिग्री दिलवाई गई थी ताकि एक अच्छी नौकरी हाथ लग जाए जो कि लग भी गई। यह थी मेरी आजीविका और एक होता है पैशन। अगर आप अपने पैशन को ही आजीविका बना ले तो चौबीस घंटे काम करने पर भी थकान नहीं होगी। जल्दी ही वह वक्त आ गया जब मैंने सॉफ्टवेयर इंजीनियर की अपनी नौकरी छोड़ कर पूर्णकालिक तौर पर अपने पैशन को समय देने की ठान ली और वह बन गया जो बनना चाहता था। इसके बाद में खुद को बेस्ट बनाने के लिए कड़ी मेहनत करता चला गया और सफलता भी प्राप्त की।

कप्यूटर के की-बोर्ड पर काम करते हुए मुझे यह लगने लगता था कि मेरे की-बोर्ड से किसी पियानो की तरह सुर निकलने चाहिए। बचपन में कर्नाटक संगीत सीखा था और ऑफिस से निकलते ही मैं अपने म्यूजिक और लाइव शो की तैयारियों में व्यस्त हो जाता था। एक दिन ऐसा भी आया कि दोनों में बैलेंस बना पाना मुश्किल हो गया और मैंने एक को चुन लिया।

आइए, कुछ नया करें

मैंने एक सांस में पूरा गाना गाते हुए ‘ब्रेथलेस’ एलबम निकाला। बंधे-बंधाए ढर्रे पर चलने की बजाय रचनात्मक बनिए, तभी आप नई राह बनाने वाले कहला पाएंगे। हर बार जब आप कुछ करना चाहते हैं, तो आपको एक नया या अप्रयुक्त क्षेत्र देखना चाहिए। मुझे यकीन है कि संगीत में, व्यवसाय में, कला में, चित्रकला में, नृत्य में हर कहीं ऐसी गुंजाइश है। उन्हें तलाश कर ही आप दूसरों से अलग कहला सकते हैं। आपको हमेशा कुछ न कुछ नया करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

काम आता है सीखा हुआ

आज मैंने एक मुकाम हासिल कर लिया है लेकिन सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर के रूप में मैंने जो भी सीखा वह व्यर्थ नहीं गया। उसी पढ़ाई की बदौलत मैंने 2011 में ऑनलाइन म्यूजिक स्कूल, शंकर महादेवन म्यूजिक एकेडमी डाली। आप जो भी सीखने में जितना भी समय देते हैं, वह कई गुणा होकर आपको वापस मिलता है।

गहराई में उतर जाइए

आप मुझे संगीत का सुपरमार्केट कह सकते हैं। मैं केवल संगीत पर ध्यान केंद्रित कर सकता हूं लेकिन संगीत के भीतर भी अन्वेषण करने के लिए कई शाखाएं हैंं। मैं गहराई में उतरना चाहता हूं। गजल, फिल्म संगीत, फ्यूजन, वेस्टर्न म्यूजिक, जिंगल्स की ओर मेरी दिलचस्पी मेरी रुचि का हिस्सा है और सीखते चले जाने की मुझमें अदम्य लालसा है।