
mppeb recruitment MP Vyapam Recruitment 2017 for ldc in police
mppeb Recruitment 2017 :मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) ने एमपी व्यापमं का नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके तहत एएसआई (क्लर्क) और सूबेदार (स्टेनोग्राफर) के 508 पदों पर भर्तियां की जानी हैं। जो कैंडिडेट भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे ऑनलाइन अप्लाई करें। इसके साथ अपनी फोटो और सिग्नेचर जरूर अपलोड करें। कैंडिडेट की उम्र 18-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सामान्य अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए और आरक्षित वर्ग के लिए 250 रुपए है। आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। इन पदों के लिए परीक्षा 7 और 8 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।
आवेदन की अंतिम तिथि : 15 सितंबर, 2017
योग्यता : एएसआई (क्लर्क) और सूबेदार (स्टेनोग्राफर) दोनों के लिए १२वीं उत्तीर्ण होने के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर में डिप्लोमा जरूरी है। लेकिन सूबेदार (स्टेनोग्राफर) पद के लिए अतिरिक्त क्वालीफिकेशन के तौर पर स्टेनोग्राफी टैस्ट में पास होना जरूरी है।
चयन : लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर कैंडिडेट का चयन किया जाएगा।
vyapam अधिक जानकारी के लिए देखें mponline : https://goo.gl/cYZGJA
राज्य के प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने फॉर्म भरने के लिए एक नया प्रारूप तैयार किया है। सभी आवेदक एवं कियोस्क संचालक सर्वप्रथम नए प्रारूप का A4 साइज का प्रिंट Actual Size में लें, आवेदन प्रारूप का प्रिंट आउट लेते समय fit to page न करें एवं प्रारूप के अनुसार ही फोटो, हस्ताक्षर और हस्तलिखित नमूना के प्रारूप में दिए गए निर्देशों को अच्छे से पढ़ लेवे एवं प्रारूप का प्रिंट A4 साइज़ के ही कागज़ पर Actual Size में ले और भरें एवं बिना किसी भी कांट-छांट के, दिए गए प्रारूप को A4 साइज एवं 92 dpi से अधिक में आपको स्पष्ट रूप से स्कैन कर ही अटैच करना है।
आवेदन प्रारूप के नमूने के लिए यहां पर क्लिक करें, https://goo.gl/QKW4qq
एवं आवेदन प्रारूप के लिए यहाँ पर क्लिक करें। https://goo.gl/wVBapM
अभ्यर्थी का आधार कार्ड का पंजीयन होना जरुरी है। क्योकि आधार से ही आवेदन मान्य किये जायेंगे।
परीक्षा के समय मूल पहचान पत्र लाना जरुरी है जिस पर फोटो लगी हो।
प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा के लिए काला बाल पॉइंट पेन साथ लाना जरुरी है।
सभी दिए गए पदों के लिए आवेदक का मध्यप्रदेश रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।
Published on:
12 Sept 2017 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
