
NEET Answer Key
NEET Answer Key : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) (NEET) ने मेडिकल कॉलेज और डेंटल कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (National Eligibility cum Entrance Test) (NEET) की आंसर की (answer key) जारी कर दी है। आंसर की को NEET (UG) की आधिकारिक वेबसाइट से एक्सेस किया जा सकता है। स्टूडेंट्स NEET वेबसाइट पर अपने प्रोफाइल के जरिए लॉग इन कर संबंधित आंसर की देख सकते हैं और अगर कोई आपत्ति हो तो उसे दर्ज करवा सकते हैं।
NEET UG 2019 देशभर में 5 से 20 मई, 2019 तक आयोजित हुई थी। इस साल 15 लाख 19 हजार 375 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। उम्मीदवार 31 मई तक NEET Answer Key चेक कर उसी दिन रात 11.50 बजे तक आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, प्रत्येक आपत्ति दर्ज करवाने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 1000 रुपए ऑनलाइन चुकाने होंगे। शुल्क नेटबैंकिंग/डेबिट/के्रडिट कार्ड के जरिए चुकाया जा सकता है। अगर आपत्ति सही पाई गई तो शुल्क वापस कर दिया जाएगा। बिना शुल्क के आपत्ति को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
NEET Answer Key Objection : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट https://www.ntaneet.nic.in पर लॉग इन करें
-आवेदन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करके और सबमिट बटन दबाएं
-'Apply for KEY Challenge' पर क्लिक करें
-स्क्रीन पर 180 सवाल (Physics/Chemistry/Biology (Botany & Zoology) डिस्पले हो जाएंगे। वे अनुक्रमिक क्रम (sequential order) में होंगे।
-उन सवालों का चयन करें जिन्हें आपको चुनौती देनी है
-चुनौती देने के लिए जिस प्रश्न का चयन करेंगे, तो आप ‘उम्मीदवार द्वारा सुझाए गए उत्तर कॉलम के नीचे चार विकल्प देखेंगे’
-यदि आप चुनौती देना चाहते हैं, तो आप चेक बॉक्स पर क्लिक करके अगले चार कॉलमों में दी गई किसी भी या अधिक विकल्प आईडी का उपयोग कर सकते हैं।
-सभी प्रश्नों के लिए अपने इच्छित विकल्प पर क्लिक करने के बाद, जिन्हें आप चुनौती देना चाहते हैं, नीचे स्क्रॉल करें, सबमिट करें और अगली स्क्रीन पर जाएं
-आपकी चुनौतियों को प्रदर्शित करने वाली स्क्रीन दिखाई देगी।
-'Final Submit' पर क्लिक करें
-कृपया प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करें
-अगले स्क्रीन पर 'Go for Payment" पर क्लिक करें
-भुगतान की विधि का चयन करें और चुनौती दिए गए प्रत्येक प्रश्न के लिए 1000 रुपए प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान करें। डेबिट/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग से भुगतान करें
-सफल भुगतान करने के बाद मुख्य चुनौती रसीद को डाउनलोड/प्रिंट करें
-यदि आपकी चुनौती सही पाई जाती है, तो आपकी प्रोसेसिंग फीस उसी खाते में वापस कर दी जाएगी।
Published on:
30 May 2019 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
