21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEET OMR Sheet 2020 जारी, ऐसे करें डाउनलोड

NEET 2020 की OMR Sheet एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।OMR Sheet में करेक्शन सब्मिट करने के लिए 7 अक्टूबर 2020 को शाम छह बजे तक का समय दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Oct 06, 2020

NTA NEET OMR Sheet download

NEET OMR Sheet नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET 2020 की OMR Sheet जारी कर दी है। ये शीट एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट https://ntaneet.nic.in पर 5 अक्टूबर को जारी की गई थी। आधिकारिक वेबसाइट पर NEET 2020 OMR Sheet डाउनलोड करने तथा उसमें सुधार करवाने के लिए लिंक दिया गया है। इसके लिए परीक्षार्थियों को 7 अक्टूबर 2020 को शाम छह बजे तक का समय दिया गया है। सुधार हेतु फीस जमा करवाने का समय 7 अक्टूबर को शाम आठ बजे तक का रखा गया है।

OMR Sheet को इमेजेज के रूप में अपलोड किया गया है जहां से परीक्षार्थी अपने कोड के अनुसार ओएमआर शीट डाउनलोड़ कर सकते हैं तथा उनका प्रिंट आउट ले सकते हैं। परीक्षार्थी इसे चेक करके अपने आने वाले संभावित मार्क्स का अनुमान लगा सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि NTA की NEET Asnwer Key 26 सितंबर को अपलोड की गई थी तथा इसमें करेक्शन बताने के लिए 29 सितम्बर को दोपहर 2 बजे तक का समय दिया गया था। इसके बाद एक अक्टूबर को NEET का Question Paper भी अपलोड कर दिया गया था।

ऐसे करें NEET OMR Sheet डाउनलोड
Step I - सबसे पहले वेब ब्राउजर में एनटीएम की आधिकारिक वेबसाइट https://ntaneet.nic.in ओपन करें तथा वहां से ओएमआर शीट के लिंक पर क्लिक करें। अथवा आप सीधे ही https://ntaneet.nic.in/ntaneet/online/CandidateLogin.aspx भी ओपन कर सकते हैं।
Step II - इस तरह एक नया पेज ओपन होगा जहां परीक्षार्थियों को अपना एप्लीकेशन नम्बर तथा पासवर्ड फीड कर लॉग इन करना होगा।
Step III - इसके बाद परीक्षार्थियों अपनी ओएमआर शीट के कोड के अनुसार रिजल्ट्स को डाउनलोड कर सेव कर सकेंगे।