
NTA NEET 2020 Registration
NEET (UG) 2020 Admit Card: नीट परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र अगले हफ्ते जारी हो सकते हैं। हालांकि, अभी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से प्रवेश पत्र जारी होने की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। एनटीए ने हाल ही में कहा था कि 13 सितंबर को होने वाली नीट (NEET) के लिए जल्द ही प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।
प्रवेश पत्र एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जारी होंगे। कुछ वक्त पहले एनटीए ने अपने एक अधिसूचना में कहा था कि नीट परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र, एग्जाम तारीख से 15 दिन पहले जारी किए जाएंगे। नीट परीक्षा 13 सितंबर को होगी और ऐसे में परीक्षा के प्रवेश पत्र 29 अगस्त से पहले जारी कर दिए जाएंगे। इस तरह नीट परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों के लिए अगले हफ्ते एडमिट कार्ड जारी हो जाएंगे।
इस साल नीट की परीक्षा के लिए 15 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इस प्रवेश परीक्षा के जरिए अभ्यर्थियों को देशभर के एमबीबीएस/बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलता है। नीट परीक्षा से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए अभ्यर्थी 8287471852, 8178359845, 9650173668 आदि नंबरों पर पूछताछ कर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन कोविड-19 के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए किया जाएगा।
Published on:
23 Aug 2020 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
