
NEET UG 2025 Answer Key: महीने के शुरुआती सप्ताह में नीट यूजी परीक्षा का आयोजन किया गया था। ऐसे में छात्रों को अब बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार है। एनटीए जल्द ही नीट यूजी 2025 परीक्षा की आंसर की जारी करेगा। अभ्यर्थी नीट यूजी 2025 आंसर की देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
नीट 2025 परीक्षा का आयोजन 4 मई 2025 को पूरे देश भर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर हुई थी। यह परीक्षा सिंगल शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया था। उम्मीदवारों से कुल 180 अनिवार्य प्रश्न परीक्षा में पूछे गए थे, जिनका कुल अंक 720 है।
नीट यूजी आंसर की देखने के लिए कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का यूज करना होगा। छात्र कोड की मदद से अपना आंसर की जारी कर सकते हैं। आपको बता दें कि नीट आंसर की में अलग-अगल कोड दिए जाते हैं। यह कोड जैसे कि 45,46, 47 और 48 आदि। नीट परीक्षा में सभी अभ्यर्थियों को अलग-अगल प्रश्नपत्र दिए जाते हैंऔर ये कोड उन्हीं प्रश्नपत्र के होते हैं।
नीट परीक्षा में किसी भी छात्र को सही उत्तर देने के लिए 4 अंक मिलते हैं। वहीं किसी प्रश्न के गलत उत्तर पर 1 अंक नेगेटिव मार्किंग में काट लिए जाते हैं। उम्मीदवारों को बता दें कि नीट यूजी 2025 परीक्षा की आंसर की के साथ ऑब्जेक्शन विंडों भी ओपन होगी। आप गलत उत्तर पर निर्धारित समय के भीतर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए शुल्क का भुगतान करना होगा। अंत में फाइनल आंसर की और फिर रिजल्ट जारी किया जाएगा।
Updated on:
11 May 2025 07:02 pm
Published on:
11 May 2025 06:51 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
