
NEET UG Exam 2024: नीट यूजी परीक्षा इन दिनों सुर्खियों में है। 5 मई को भारत के 4750 केंद्रो पर ये प्रवेश परीक्षा हुई थी। वहीं पेपर लीक और अन्य गड़बड़ियों के कारण नीट परीक्षा सवालों के घेरे में आ गई। सुप्रीम कोर्ट में इस संबंध में याचिका दायर की गई। हाल ही में केंद्र सरकार ने भी इस संबंध में याचिका दायर की। केंद्र सरकार नीट यूजी परीक्षा को रद्द किए जाने के खिलाफ है। वहीं तकरीबन हर राज्य के युवा परीक्षा को रद्द किए जाने को लेकर प्रोटेस्ट कर चुके हैं।
5 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में केंद्र सरकार ने कहा, “5 मई को परीक्षा में गोपनीयता का उल्लंघन होने के कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं।” यही कारण बताते हुए केंद्र सरकार पूरी नीट यूजी परीक्षा को रद्द किए जाने के खिलाफ है। इधर, 23 जून को कोर्ट के आदेश पर 1056 छात्रों के लिए नीट यूजी री-एग्जाम का आयोजन हुआ था।
केंद्र सरकार का मानना है कि पूरी परीक्षा को रद्द किया जाना उन लाखों उम्मीदवारों की ईमानदारी से खिलवाड़ होगा जिन्होंने पूरी निष्ठा से परीक्षा दी थी। जब तक भारत में हुए नीट यूजी परीक्षा की गोपनीयता के उल्लंघना को कोई ठोस सबूत नहीं मिल जाता तब तक पूरी परीक्षा को रद्द किया तर्कसंगत नहीं है। बता दें, नीट यूजी परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट 8 जुलाई को अंतिम फैसला सुनाएगी।
Updated on:
07 Jul 2024 10:19 am
Published on:
07 Jul 2024 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
