20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NIOS D.El.Ed 4th Semester 2019 Result जारी, एक ही क्लिक में सीधे यहां से करें डाउनलोड

NIOS D.El.Ed 4th Semester 2019 Result

less than 1 minute read
Google source verification
NIOS D.El.Ed 4th Semester 2019 Result

NIOS D.El.Ed 4th Semester 2019 Result

NIOS DLED Result 2019 : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) चौथे सेमेस्टर का परिणाम जारी कर दिया है। चौथे सेमेस्टर का रिजल्ट देखने के लिए परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट nios.ac.in और dled.nios.ac.in पर जा सकते हैं। उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए मांगी गई जानकारी सबमिट करनी होगी। डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन चौथे सेमेस्टर की परीक्षा का आयोजन 26 से 30 मार्च 2019 को किया गया था। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में उपस्थिति दर्ज करवाई थी, वे NIOS D.El.Ed 4th Semester 2019 results आधिकारिक वेबसाइट - nios.ac.in और dled.nios.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं या निचे दिए गए लिंक से सीधे क्लिक करके भी जा सकते हैं।

NIOS D.El.Ed 4th Semester 2019 Result डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

उम्मीदवारों को NIOS D.El.Ed 4th Semester 2019 results प्राप्त करने के लिए अपनी पंजीकरण आईडी और जन्म तिथि के साथ लॉगिन करना होगा। NIOS D.El.Ed 4th Semester 2019 परीक्षा 26 से 30 मार्च, 2019 तक आयोजित की गई थी। NIOS D.El.Ed चौथे सेमेस्टर के लिए आयोजित किया गया था।
कोर्स -508: प्रारंभिक स्तर पर कला, स्वास्थ्य और शारीरिक और कार्य शिक्षा में शिक्षा ,
कोर्स -509: उच्च प्राथमिक स्तर पर सामाजिक विज्ञान
कोर्स-510: उच्च प्राथमिक स्तर पर विज्ञान

NIOS D.El.Ed. 4th Semester 2019 Result ऐसे करें चेक
उम्मीदवार परीक्षा परिणाम डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले NIOS की आधिकारिक वेबसाइट dled.nios.ac.in परीक्षा जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिए गए NIOS D.El.Ed 4th Semester 2019 results के लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के साथ ही नई टैब में परीक्षार्थी को यूजर आईडी और पासवर्ड, जन्म तिथि के साथ लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के साथ ही परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे, जिन्हे डाउनलोड या प्रिंट ले सकते हैं।