
Jobs on airport for 10th pass(Symbolic AI Image-Gemini)
अगर आप 10वीं कक्षा के बाद ही एयरपोर्ट पर करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए सिर्फ पायलट बनना ही विकल्प नहीं है। एयरपोर्ट पर कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां 10वीं पास उम्मीदवार भी रोजगार हासिल कर सकते हैं। ये नौकरियां ना केवल सम्मानजनक और बढ़िया होती हैं, बल्कि इनमें अनुभव के साथ आगे बढ़ने के कई अवसर भी मिलते हैं।
ग्राउंड स्टाफ
ग्राउंड स्टाफ में यात्रियों की सहायता, बोर्डिंग पास की जांच, बैगेज हैंडलिंग, और एयरक्राफ्ट की सफाई आदि शामिल होती हैं। यह काम एयरलाइंस कंपनियों या ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसियों द्वारा करवाया जाता है।
कस्टमर सर्विस एजेंट
यदि आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी है और आप यात्रियों से शालीनता से बात कर सकते हैं, तो कस्टमर सर्विस एजेंट की नौकरी आपके लिए उपयुक्त हो सकती है। इसके लिए कुछ संस्थानों से ट्रेनिंग ली जा सकती है।
बैगेज हैंडलर
बैगेज हैंडलर का कार्य यात्रियों के सामान को विमान तक पहुंचाना और उतरने के बाद उन्हें सही काउंटर तक लाना होता है। यह एक फिजिकल वर्क होता है और इसके लिए बेसिक शिक्षा के साथ फिटनेस जरूरी होती है।
एयरपोर्ट सिक्योरिटी स्टाफ
CISF द्वारा नियुक्त सिक्योरिटी स्टाफ भी एयरपोर्ट पर काम करते हैं। इसके लिए 10वीं/12वीं पास युवाओं को चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है जिसमें फिजिकल टेस्ट और मेडिकल शामिल होता है।
हाउसकीपिंग और क्लीनिंग स्टाफ
एयरपोर्ट की साफ-सफाई और रखरखाव का कार्य भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। यह काम निजी कंपनियों या एयरपोर्ट अथॉरिटी के तहत होता है।
लोडर और कार्गो हैंडलर
कार्गो शिपमेंट को लोड और अनलोड करने का काम लोडर द्वारा किया जाता है। इसमें ताकत और फुर्ती की आवश्यकता होती है। इसके लिए कोई बड़ी डिग्री नहीं मांगी जाती।
अगर आप एयरपोर्ट जैसी हाई-प्रोफाइल जगह पर नौकरी करना चाहते हैं, तो पायलट या इंजीनियर ही बनना जरुरी नहीं है। 10वीं पास होने के बाद भी आपके पास कई विकल्प हैं जिनमें आप ट्रेनिंग लेकर करियर की शुरुआत कर सकते हैं और अनुभव के साथ आगे बढ़ सकते हैं।
Published on:
29 Jul 2025 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
