
NTA UPCET 2021
UPCET 2021 Postponed: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने UPCET 2021 परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया है। पहले तय योजना के मुताबिक यह परीक्षा 15 जून 2021 को होने वाली थी। लेकिन कोविड-19 मरीजों की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी और परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की भारी संख्या के मद्देनजर एग्जाम को स्थगित कर दिया गया है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की पंजीकरण तिथि को भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 31 मई, 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक किसी भी कारणों से आवेदन नहीं किया और वो 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इस बारे में डिटेल जानकारी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। इससे पहले प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई, 2021 थी।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई, 2021
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 31 मई, 2021
सुधार करने का समय 2 जून से 8 जून तक
एनटीए की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक यूपीसेट 2021 की संशोधित तिथि की घोषणा एजेंसी द्वारा कोरोना से उत्पन्न हालात के मद्देनजर लिया जाएगा। इस बारे में उम्मीदवारों को समय रहते सूचनाएं दी जाएंगी। बता दें कि देशभर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ( TNPSC ) ने ग्रुप वन एग्जाम को स्थगित कर दिया है। एग्जाम की नई तारीख के बारे में अभी कोई सूचना नहीं दी गई है। टीएनपीएससी की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि प्रदेश सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाने का निर्णय लेने के बाद परीक्षा स्थागित किया गया है। नए सिरे से एग्जाम की तारीख तय होते ही उम्मीदवारों की इसकी सूचना दी जाएगी।
Web Title: NTA Postponed UPCET 2021 Application Deadline Extended
Updated on:
09 May 2021 01:10 pm
Published on:
09 May 2021 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
