14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NTA UGC NET June 2020 Result: एनटीए ने जारी किए रिजल्ट और कट-ऑफ, कुल 78 रद्द प्रश्नों के मिलेंगे पूरे अंक, यहां पढ़ें

NTA UGC NET June 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा जून 2020 के परिणाम और कटऑफ मार्क्स जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में 81 विषयों से कुल 78 प्रश्नों को त्रुटि के चलते रद्द कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Deovrat Singh

Dec 01, 2020

Kerala DHSE results 2020

Kerala DHSE results 2020

NTA UGC NET June 2020 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा जून 2020 के परिणाम और कटऑफ मार्क्स जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में 81 विषयों से कुल 78 प्रश्नों को त्रुटि के चलते रद्द कर दिया गया है। इन रद्द किये गये सभी प्रश्नों के निर्धारित पूरे अंक दिये जाएंगे। एजेंसी ने यूजीसी नेट जून 2020 के प्रश्नों को रद्द करने पर उनके पूरे अंक दिये जाने की घोषणा 30 नवंबर 2020 को यूजीसी ने फाइनल आंसर के साथ नोटिस में कही।

Click Here For Check NTA UGC NET June 2020 Result

एनटीए ने राष्ट्रिय पात्रता परीक्षा का आयोजन 24 सितंबर से 13 नवंबर 2020 तक किया गया था। जारी आंकड़ों के मुताबिक परीक्षा के लिए कुल 8,60,976 उम्मीदवारों ने जून 2020 परीक्षा के लिए आवेदन किया था। परीक्षा में कुल 5,26,707 उम्मीदवारों ने उपस्थिति दर्ज करवाई थी। यह परीक्षा 81 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर और जेआरएफ एवं असिस्टेंट प्रोफेसर पदों की योग्यता के लिए आयोजित की गई थी। परीक्षा के आयोजन 12 दिनों तक किया गया था। अनौपचारिक ‘आंसर की’ 17 नवंबर 2020 को जारी कर, उम्मीदवारों से आपत्तियां मांगी गई थी। आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल आंसर की 30 दिसंबर को जारी कर दी गई थी।

NTA UGC NET June 2020 Result And CutOff

एनटीए द्वारा फाइनल आंसर की के साथ जारी नोटिस के अनुसार 81 विभिन्न विषयों के प्रश्नों पर प्राप्त आपत्ति के बाद कुल 78 प्रश्नों को रद्द किया गया है। एजेंसी ने इन रद्द किये गये प्रश्नों के पूरे अंक दिये जाने की घोषणा की है। एनटीए यूजीसी नेट जून 2020 में सम्मिलित हुए उम्मीदवार अपना नेट जून 2020 रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।