20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GK Questions Paper: इंटरव्यू में पूछे जाते हैं GK के ये सवाल

आमतौर पर प्रतियोगी परीक्षाओं में कुछ खास सवाल बहुत ज्यादा पूछे जाते हैं। इन सवालों के जवाब मालूम न होना प्रतिभागियों के लिए समस्या का कारण हो सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Nov 30, 2018

interview,Education News,interview tips,general knowledge,GK,competition exam,education tips in hindi,questions Answers,

interview,Education News,interview tips,general knowledge,GK,competition exam,education tips in hindi,questions Answers,

आमतौर पर प्रतियोगी परीक्षाओं में कुछ खास सवाल बहुत ज्यादा पूछे जाते हैं। इन सवालों के जवाब मालूम न होना प्रतिभागियों के लिए समस्या का कारण हो सकता है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब-

१. इंटरपोल या अंतरराष्ट्रीय पुलिस एजेंसी का मुख्यालय कहां स्थित है - फ्रांस
२. भारत का सबसे बड़ा शुष्क बंदरगाह किस जगह बनाया जाएगा - कोचीन शिपयार्ड, कोच्चि
३. 2018 का मैन बुकर पुरस्कार किसने जीता है - एना बर्न्स
४. यूथ ओलंपिक 2018 में भारत का पहला स्वर्ण पदक किसने जीता - जेरेमी लालरिन्नुंगा
५. रसायन विज्ञान में 2018 नोबेल पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया गया है - एंजाइम रिसर्च
६. आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेडीवाई) कब लॉन्च हुई थी - 23 सितम्बर, 2018
७. भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है - अनिल कुमार चौधरी
८. भारत की आजादी के बाद देश की पहली महिला आइएएस कौन थी - अन्ना राजम मल्होत्रा
९. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार की शुरुआत कब हुई - 1969
१०. जापानी कला इकेबाना, किससे संबंधित है - फूलों की सजावट
११. केंद्रीय भारतीय भाषा संस्थान कहां स्थित है - मैसूर
१२. प्राचीन भीमा देवी मंदिर किस प्रदेश में स्थित है - हरियाणा