5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pariksha Pe Charcha 2025: राधिका गुप्ता और Technical Guruji ने छात्रों को दिए याद रखने के टिप्स, कहा- तकनीक पर निर्भर होने से बचें

Pariksha Pe Charcha 2025: राधिका गुप्ता और गौरव चौधरी ने PPC 2025 में छात्रों के साथ इस विषय पर चर्चा की कि टेक्नोलॉजी पर पूरी तरह निर्भर हुए बिना इसका सर्वोत्तम इस्तेमाल कैसे किया जाए। जानिए उन्होंने और क्या कुछ कहा-

2 min read
Google source verification
Pariksha Pe Charcha 2025 Episode 3

Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के कई एपिसोड आ चुके हैं। सबसे पहले इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने स्कूली बच्चों के साथ बातचीत करके की। वहीं इसके बाद दीपिका ने बच्चों को सक्सेस मंत्र दिए और एग्जाम स्ट्रेस से डील करने का तरीका बताया। वहीं तीसरे एपिसोड में एडलवाइस म्यूचुअल फंड की सीईओ राधिका गुप्ता और टेक्निकल गुरु गौरव चौधरी ने विद्यार्थियों के साथ बातचीत की। 

राधिका गुप्ता और गौरव चौधरी ने छात्रों के साथ इस विषय पर चर्चा की कि टेक्नोलॉजी पर पूरी तरह निर्भर हुए बिना इसका सर्वोत्तम इस्तेमाल कैसे किया जाए। उनका कहना था कि टेक्नोलॉजी को ‘मास्टर’ नहीं, ‘सेवक’ होना चाहिए। 

यह भी पढ़ें- राजस्थान के 5 स्टूडेंट्स ने बनाई टॉपर्स लिस्ट में जगह, यहां देखें सभी के नाम

AI पर निर्भर नहीं रहना चाहती: राधिका गुप्ता

राधिका गुप्ता ने कहा कि प्रोफेशनल संदर्भ में अगर टेक्नोलॉजी हमारी स्किल से आगे निकल जाती है तो यह समस्या बन जाती है। मैं AI पर निर्भर नहीं रहना चाहती। जटिल काम खुद करना चाहती हूं, भले इसमें ज्यादा समय लगे। मेरा पैशन लिखना, वाक्य बनाना और शब्दों से खेलना है। मैं नहीं चाहती कि AI मेरे लिए 800 शब्दों का निबंध लिखे। खुद को लगातार याद दिलाती हूं कि इसके लिए AI पर निर्भर न रहूं।

यह भी पढ़ें- क्या आपको भी हो रहा है एग्जाम स्ट्रेस? आजमाएं दीपिका के ये टिप्स

टेक्नोलॉजी ने हमारे सोचने की क्षमता कम की है

वहीं इस एपिसोड में टेक्निकल गुरुजी के नाम से चर्चित यूट्यूबर गौरव चौधरी ने कहा कि हालांकि टेक्नोलॉजी ने हमारे जीवन को आसान बना दिया है, लेकिन हम टेक्नोलॉजी पर ज्यादा निर्भर हो गए हैं। इससे फोन नंबर जैसी सरल संख्या याद रखने की हमारी क्षमता प्रभावित हुई है।

यह भी पढ़ें- राजस्थान की इस यूनिवर्सिटी के खिलाफ UGC का बड़ा एक्शन, छात्रों को किया सूचित

उदाहरण के रूप में हो एआई का इस्तेमाल 

टेक्निकल गुरुजी (Technical Guruji) ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को उदाहरण तक सीमित रखा जाना चाहिए। अंग्रेजी के शिक्षक अगर यह सिखाना चाहते हैं कि कैसे अच्छा लिखना है, वे कक्षा में उदाहरण के लिए AI का इस्तेमाल कर सकते हैं। टेक्नोलॉजी पर निर्भरता इस हद तक नहीं होनी चाहिए कि यह हमारे स्किल सेट, क्रिएटिविटी और मूल सार को प्रभावित करे। शिक्षक का काम ज्ञान के साथ अनुभव प्रदान करना भी है।