शिक्षा

PM Modi School: अब ऐसा दिखता है पीएम मोदी का स्कूल, हो गया पूरा कायाकल्प, देखें तस्वीरें

PM Modi School: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी 17 जनवरी 2025 को इस प्रेरणा स्कूल का उद्घाटन करेंगे।

2 min read
PM Modi School

PM Modi School: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्कूल के ढांचे को आधुनिक स्वरूप में बदलकर वडनगर में प्रेरणा स्कूल का निर्माण पूरा हो गया है। गुजरात के मेहसाणा जिले के इस स्कूल को एक प्रेरणादायक शिक्षण केंद्र के रूप में विकसित किया गया है। यह वही स्कूल है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की थी। पहले इसे 'वर्नाकुलर स्कूल' के नाम से जाना जाता था। 1888 में महाराज सायाजीराव गायकवाड़ द्वारा बनाए गए इस स्कूल का अब पूरी तरह से पुनर्निर्माण कर इसे प्रेरणा स्कूल का नाम दिया गया है।

pm modi school old image

Amit Shah: गृह मंत्री अमित शाह करेंगे लोकार्पण


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी 17 जनवरी 2025 को इस प्रेरणा स्कूल का उद्घाटन करेंगे। उनके दौरे के दौरान वे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही, वे 33.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का भी लोकार्पण करेंगे। 72 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस स्कूल में प्राचीन भारतीय ज्ञान को आधुनिक तकनीक के साथ जोड़ा गया है। यह संस्थान विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर जोर देगा।

pm modi school new image

PM Modi School: आधुनिक सुविधाओं से लैश होगा स्कूल


स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ गुजरात द्वारा निर्मित इस परिसर में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन की सुविधा है। बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस और फुटबॉल जैसे खेलों के लिए आधुनिक प्रबंध किए गए हैं।
स्पोर्ट्स हॉस्टल का निर्माण भी किया गया है, जिसमें 100 लड़कों और 100 लड़कियों के रहने की व्यवस्था है। इस हॉस्टल में आधुनिक सुविधाएं जैसे स्पेशल रूम, विज़िटर रूम, रिक्रिएशन रूम, पैंट्री, सीसीटीवी, सोलर सिस्टम, और आरओ सिस्टम लगाए गए हैं।

Narendra Modi: प्रधानमंत्री के गांव में केंद्र सरकार की पहल


केंद्र सरकार ने वडनगर में प्रेरणा कार्यक्रम के तहत इस परियोजना को पूरा किया है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा इस ऐतिहासिक स्थल को एक आधुनिक शिक्षण संस्थान के रूप में विकसित किया जा रहा है।

Also Read
View All
Sarkari Naukri 2026: सरकारी नौकरी पाने का आखिरी मौका, इस हफ्ते बंद हो जाएंगी इन 6 बड़ी भर्तियों की विंडो

स्वास्थ्य विभाग में 525 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी, कोरोना कर्मियों को बोनस अंक का मिला मौका, इस डेट तक करे आवेदन

Shankaracharya Avimukteshwarananda: शंकराचार्य बनने के लिए करनी पड़ती है कौन सी पढ़ाई, जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

Lecturer Bharti 2026: सरकारी स्कूलों में लेक्चरर बनने का मौका, 800 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 1 लाख से ज्यादा तक मिलेगी सैलरी

Sabyasachi के लहंगे ने सरहद-पार मचाया बवाल, जानें दो टॉप डिजाइनर सब्यसाची और मनीष मल्होत्रा के पास है क्या डिग्रियां

अगली खबर