15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Punjab Police Constable Answer Key 2025 जारी, ऐसे करें डाउनलोड, 23 जून तक आपत्ति दर्ज करने का मौका

Punjab Police Constable भर्ती 2025 की आंसर-की जारी कर दी गई है। उम्मीदवार punjabpolice.gov.in से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं और 23 जून तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। पूरी जानकारी यहां पढ़ें।

punjab police constable, Punjab Police Constable Answer Key 2025, punjab police constable recruitment, punjab police constable recruitment 2025 in hindi, punjab police recruitment process, Punjab Police Constable Answer Key
Punjab Police Constable Answer Key 2025 (Image Source: AI)

Punjab Police Constable Answer Key 2025: पंजाब पुलिस ने कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) की आंसर-की जारी कर दी है। यह आंसर की आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर उपलब्ध है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे अब अपने उत्तरों की जांच कर सकते हैं और यदि कोई आपत्ति हो तो 23 जून 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से उसे दर्ज कर सकते हैं।

CBT परीक्षा और चयन प्रक्रिया

इस भर्ती अभियान के तहत जिला और सशस्त्र पुलिस कैडर में कुल 1,746 कांस्टेबल पदों को भरा जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी से 13 मार्च 2025 तक चली थी। इसके बाद परीक्षा अलग-अलग चरणों में 4 मई से 8 जून 2025 के बीच आयोजित की गई। परीक्षा अंग्रेजी और पंजाबी दोनों भाषाओं में ली गई थी।

चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के बाद फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST), फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन शामिल होंगे। CBT में प्रदर्शन के आधार पर ही अभ्यर्थियों को आगे की प्रक्रिया में बुलाया जाएगा।

आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया

अगर किसी उम्मीदवार को आंसर-की में कोई त्रुटि दिखाई देती है तो वह तय तारीख से पहले आपत्ति दर्ज कर सकता है। इसके लिए उन्हें अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा और साक्ष्यों के साथ आपत्ति प्रस्तुत करनी होगी। सभी वैध आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी, जिसके आधार पर परिणाम तैयार किया जाएगा।

कैसे चेक करें Punjab Police Constable Answer Key 2025

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाएं।

'Recruitment' सेक्शन में जाकर 'Constable 2025 - District and Armed Police Cadres' लिंक पर क्लिक करें।

स्क्रीन पर CBT आंसर-की का लिंक दिखाई देगा।

अपने रजिस्ट्रेशन डिटेल्स के साथ लॉगिन करें।

उत्तरों की जांच करें और यदि जरूरत हो, तो उचित दस्तावेजों के साथ आपत्ति दर्ज करें।

आगे की प्रक्रिया?

आंसर-की की समीक्षा और अंतिम परिणाम की घोषणा के बाद योग्य उम्मीदवारों को PST और PMT के लिए बुलाया जाएगा। जो अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षाओं में सफल होंगे, उन्हें डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा।

यह भी पढ़ें: Microsoft AI Course: घर बैठे सीखें AI और डेटा साइंस, माइक्रोसॉफ्ट करा रहा है फ्री ऑनलाइन कोर्स