scriptPSEB Board Exam 2021: दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शेड्यूल जारी, यहां से करें चेक | Punjab PSEB Board Exam 2021 Registration Schedule | Patrika News
शिक्षा

PSEB Board Exam 2021: दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शेड्यूल जारी, यहां से करें चेक

PSEB Board Exam 2021: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षाएं नियमित और ओपन स्कूलों के लिए…

Nov 26, 2020 / 01:29 pm

Deovrat Singh

PSEB Board Exam 2021: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षाएं नियमित और ओपन स्कूलों के लिए अगले साल मार्च में आयोजित की जाएंगी। आधिकारिक जानकारी के अनुसार,बिना विलंब शुल्क के बोर्ड परीक्षा शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है। शुल्क का भुगतान 2,000 रुपये के विलंब शुल्क के साथ 22 जनवरी तक किया जा सकता है।

Click Here For PSEB Board Exam 2021 Registration Schedule

PSEB कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा का शुल्क 800 रुपये है। उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय के लिए 100 रुपये और अतिरिक्त विषय के लिए 350 रुपये का भुगतान करना होगा। पीएसईबी कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा शुल्क 150 रुपये प्रति व्यावहारिक विषय के साथ 1,200 रुपये और अतिरिक्त विषय के 350 रुपये है।


महत्वपूर्ण निर्देश
परीक्षा फॉर्म और फीस जमा करने से संबंधित विस्तृत जानकारी स्कूल के लॉगिन पोर्टल पर उपलब्ध है।
स्कूल के प्रधानाचार्य अपने स्तर पर 31 जनवरी, 2021 तक आवेदन फॉर्म सही कर सकते हैं। उसके बाद, 26 फरवरी, 2021 तक प्रति सुधार शुल्क 200 रु।
परीक्षा शुल्क केवल बैंक चालान के माध्यम से जमा किया जा सकता है।
बैंकों के माध्यम से चालान निर्माण की अंतिम तिथि के बाद कोई भी चालान नहीं बनाया जा सकता है।
प्रवेश शुल्क के साथ ओपन स्कूल परीक्षा शुल्क एकत्र किया जाता है, इसलिए कोई अलग परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा।
क्षेत्रीय कार्यालय या मुख्य कार्यालय में ओपन स्कूल का परीक्षा फॉर्म जमा करना अनिवार्य है।

Home / Education News / PSEB Board Exam 2021: दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शेड्यूल जारी, यहां से करें चेक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो