
Rajasthan Mein Garmi: मई महीने की शुरुआत भी नहीं हुई है और गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। राजस्थान में दिन के समय तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। राज्य के 10 शहरों में दिन के समय पारा 40 डिग्री से अधिक पहुंच जा रहा है। गर्मी बढ़ने के साथ ही स्कूलों जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूलों के हेड को निर्देश जारी किया है, जिसके तहत बच्चों के साथ थोड़ी राहत बर्ती जाए। छात्रों को पानी पीने का ब्रेक मिले और प्रार्थना या खेलकूद जैसे गतिविधी खुले मैदान में नहीं करा जाएं।
राजस्थान में गर्मी (Rajasthan Mein Garmi) का असर दिखना शुरू हो चुका है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों (Rajasthan Schools) के लिए निर्देश जारी किया है, जिसके तहत अब छात्रों को पानी पीने के लिए तीन बार का ब्रेक मिलेगा। स्कूलों में वाटर बेल बजाई जाए, जिससे कम से कम 3 छोटे-छोटे ब्रेक पेयजल और बाथरूम जाने के लिए हों। शिक्षकों की यह जिम्मेदारी होगी कि वे बच्चों को पानी पीने की याद दिलाएं। स्टॉफ इस बात का ध्यान रखें कि स्कूल खत्म होने के बाद बच्चे अपने बोतल में पानी भरकर ले जाएं। साथ ही स्कूल के शौचालय साफ और स्वच्छ हों।
इस निर्देश के अनुसार, स्कूल के प्रधानों को यह कहा गया है कि वे कोई भी खेल, प्रशिक्षण या शिविर का आयोजन खुले में न कराएं। स्कूल में प्रार्थना सभा का आयोजन कवर्ड एरिया में हो या फिर कक्षाओं में ही प्रार्थना कराई जाए। इसके साथ ही बच्चों के बस्ते का बोझ कम हो इसके लिए उन्हें केवल जरूरी पाठ्यपुस्तकें ही लाने के लिए कहा जाए। वहीं जल्द ही राजस्थान के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का ऐलान किया जाएगा।
बता दें, देश के कई हिस्सों में स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का ऐलान हो गया है। वहीं कई राज्यों की स्कूलों ने अपने समय में बदलाव किया है। बिहार की राजधानी पटना के स्कूलों का समय बदला गया, जिसके अनुसार सभी सरकारी व निजी स्कूल सुबह 6 बजे से लेकर 12 बजे तक के बीच चलाई जाएंगी। वहीं ओडिशा में आज से ही स्कूलों की गर्मी की छुट्टी (Summer Vacation) हो गई। राजस्थान में गर्मी की छुट्टियां (Rajasthan Mein Garmi Ki Chhuttti) 17 मई से 30 जून के बीच होगी। मध्य प्रदेश, दिल्ली और पश्चिम बंगाल समेत अन्य कई राज्यों ने गर्मी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है।
Published on:
25 Apr 2024 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
