शिक्षा

राजस्थान में 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, लैब अटेंडेंट के पदों पर वैकेंसी, जानें चयन प्रक्रिया

RSSB Lab Attendant Recruitment 2025 के तहत राजस्थान में 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का शानदार मौका आया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने लैब अटेंडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक अभ्यर्थी 11 जुलाई 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

less than 1 minute read
Jul 10, 2025
RSSB Lab Attendant Recruitment 2025 (Image: Gemini)

RSSB Lab Attendant Recruitment 2025: राजस्थान सरकार ने 10वीं पास युवाओं के लिए एक और शानदार सरकारी नौकरी का मौका निकाला है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने लैब अटेंडेंट यानी प्रयोगशाला परिचायक के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 11 जुलाई 2025 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें

DCE Rajasthan Merit List 2025: राजस्थान सरकारी कॉलेजों में एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक

RSSB Lab Attendant Recruitment 2025: कहां और कितने पदों पर होगी भर्ती?

इस भर्ती अभियान के तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में कुल 54 पदों पर लैब अटेंडेंट की नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें से 6 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए आरक्षित हैं।

RSSB Lab Attendant Eligibility Criteria: शैक्षणिक योग्यता क्या है?

इस पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही देवनागरी लिपि में हिंदी लिखने का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति की समझ भी होनी चाहिए।

RSSB Lab Attendant Age Limit: आयु सीमा और छूट

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए (1 जनवरी 2026 को आधार मानते हुए)। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।

RSSB Lab Attendant Salary: सैलरी और चयन प्रक्रिया

चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-1 के अनुसार सैलरी मिलेगी। शुरुआत में चयनित कैंडिडेट को परिवीक्षा काल में तय वेतन मिलेगा। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल होंगे।

RSSB Lab Attendant Apply Fees: आवेदन शुल्क और अंतिम तिथि

सामान्य वर्ग, क्रीमीलेयर OBC/EBC: 600 रुपये

OBC, EWS और दिव्यांग उम्मीदवार: 400 रुपये

आवेदन की अंतिम तिथि 9 अगस्त 2025 है। सभी योग्य उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

राजस्थान सिविल जज प्रीलिम्स परीक्षा 2025 के लिए प्रवेश पत्र जारी, डायरेक्ट लिंक से ऐसे करें डाउनलोड

Updated on:
10 Jul 2025 07:22 pm
Published on:
10 Jul 2025 07:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर