23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाखों स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी! यूनिवर्सिटी देगी ऑनलाइन नोट्स

टेक्निकल यूनिवर्सिटी लाखों स्टूडेंट्स के लिए नोट्स तैयार करवाकर ऑनलाइन उपलब्ध करवाने की कवायद में जुटी हैं। इसका लाभ सीधे इंजीनियरिंग, आईटी और मैनेजमेंट कोर्सेज से जुड़े एक लाख स्टूडेंट्स को मिलेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Sep 20, 2020

Rajasthan technical university, rajasthan university, university of rajasthan, education news in hindi, engineering courses, science, physics, chemistry, mathematics, RTU, technology, IIT, indian institute of technology

Rajasthan technical university, rajasthan university, university of rajasthan, education news in hindi, engineering courses, science, physics, chemistry, mathematics, RTU, technology, IIT, indian institute of technology

कोरोना संक्रमण के चलते जहां एक ओर स्टूडेंट्स को स्टडी मैटेरियल नहीं मिल पा रहा है, वहीं दूसरी तरफ अब राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी लाखों स्टूडेंट्स के लिए नोट्स तैयार करवाकर ऑनलाइन उपलब्ध करवाने की कवायद में जुटी हैं। इसका लाभ सीधे इंजीनियरिंग, आईटी और मैनेजमेंट कोर्सेज से जुड़े एक लाख स्टूडेंट्स को मिलेगा। आरटीयू की तरफ से ऑनलाइन नोट्स उपलब्ध कराने का काम अब अंतिम चरण में हैं और अगले एक से दो हफ्तों में यूनिवर्सिटी अपनी वेबसाइट पर नोट्स अपलोड कर देगी।

राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी के डीन (अकेडमिक अफेयर्स) प्रो. डी.के. पलवलिया ने बताया कि बहुत सारे सब्जेक्ट्स ऐसे हैं जिनकी बुक्स भी मार्केट में उपलब्ध नहीं है। ऐसे में स्टूडेंट्स को इधर-उधर न भटकना पड़े, इसलिए एक्सपर्ट्स की ओर से नोट्स तैयार कर उसे वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। आरटीयू की वेबसाइट पर इसका लिंक करीब 15 दिनों में एक्टिवेट हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अलग-अलग कॉलेज से विषय विशेषज्ञों का चयन कर नोट्स तैयार करवाए जा रहे हैं। स्टूडेंट्स वेबसाइट पर जाकर संबंधित ब्रांच और सब्जेक्ट के ऑप्शन का चयन कर नोट्स डाउनलोड कर सकते हैं।

250 टीचर्स उपलब्ध करवाएंगे नोट्स
आरटीयू के अधिकारियों ने बताया कि फर्स्ट फेज में करीब 100 टीचर्स का चयन किया गया है जो कि नोट्स तैयार करेंगे। सैकंड फेज में करीब 150 टीचर्स हैं जो भी इसी प्रकार काम करेंगे। बेस्ट फैकल्टी का चयन कर उनसे नोट्स बनवाए जा रहे हैं। नोट्स को कोई भी स्टूडेंट कहीं से भी एक्सेस कर सकता है। वर्तमान में आरटीयू के 92 एफिलिएटेड कॉलेजेज में लगभग एक लाख स्टूडेंट्स एनरोल्ड हैं।