
RBSE 10th-12th Exam Postpone
RBSE 10th-12th Exam Postpone : कोरोना संक्रमण की बढ़ती दूसरी लहर ने पूरे देश की चिंता बढ़ा दी है। अभी कुछ ही समय पहले कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए केन्द्र की सरकार ने 10वी और 12 वीं क्लास की परीक्षा को टालने का फैसला लिया था अब इस फैसले के बाद राजस्थान बोर्ड (RBSE Board Exam) परीक्षाओं को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा फैसला सामने आया है जिसमें उन्होंने एक बड़ा फैसला लेते हुए ट्वीट किया है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की ओर से आयोजित की जाने वाली 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं, इसी के साथ ही राज्य सरकार ने 8वीं नवीं, दसवीं तथा 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को प्रमोट करने का भी फैसला किया है।
राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने बताया कि राज्य में 15 दिन बाद कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखने के बाद ही परीक्षाओं को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस फैसले से पहले प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर राजनीतिक दलों, धर्मगुरुओं एवं सामाजिक संस्थाओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मीटिंग की। सरकार का यह फैसला कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया है।
बता दें कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश भर में कोरोना मामलों की स्थिति को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी है, जबकि 12वीं की परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया गया है।
Updated on:
14 Apr 2021 07:49 pm
Published on:
14 Apr 2021 07:39 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
