
Rojgar Mela 2024
Rojgar Mela 2024: रोजगार मेले का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अहम जानकारी सामने आ गई है। दरअसल, हरियाणा में 24 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है। जो भी युवा इस रोजगार मेले में शामिल होकर नौकरी पाने के इच्छुक हैं, वो इस मेले में भाग लेकर नौकरी पा सकते हैं। हरियाणा में होने जा रहे इस मेले का आयोजन मंडल रोजगार कार्यालय की ओर से किया जा रहा है। अलग-अलग कंपनियां कई पदों के लिए अलग-अलग योग्यताओं के साथ रोजगार के मौके देने जा रही है।
इस रोजगार मेले में अलग-अलग पदों के लिए नौकरी ऑफर किये जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक LIC इस मेले में बीमा सखी के पद के लिए इंटरव्यू आयोजित करेगी। इसके अलावा एलआईसी में एजेंट का नौकरी पाने के लिए भी युवा इंटरव्यू दे सकते हैं। साथ ही ICICI Bank, DD Sales जैसी बड़ी कंपनियां भी इस मेले में युवाओं के चयन के लिए शामिल होंगी। जो भी युवा इस मेले में शामिल होना चाहते हैं, वो हरियाणा रोजगार विभाग में खुद को रजिस्टर कर लें। आधिकारिक वेबसाइट hrex.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
हरियाणा में रोजगार मेले का आयोजन 24 दिसंबर को लघु सचिवालय परिसर के पांचवें फ्लोर पर होने जा रहा है। यह कार्यक्रम सुबह 9:30 बजे से शुरू हो जाएगा। युवा जिनके पास 10वीं से लेकर PG तक की डिग्री है, वो इस मेले में भाग ले सकते हैं। इस मेले से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर hrex.gov.in जाया जा सकता है।
Published on:
21 Dec 2024 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
