
RPSC 2nd Grade Teacher Salary (Image: Gemini)
RPSC 2nd Grade Teacher Salary: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राज्य के विद्यालयों में सीनियर टीचर (ग्रेड-II) के 6500 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह नोटिफिकेशन 17 जुलाई 2025 को जारी हुआ था और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या राजस्थान SSO पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के तहत कुल 6,500 पद निकाले गए हैं, जिनमें से 5,804 पद नॉन-टीएसपी क्षेत्र और 696 पद टीएसपी क्षेत्र के लिए निर्धारित हैं।
उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 सितंबर 2025 तय की गई है। इसके बाद आवेदन विंडो बंद कर दी जाएगी।
उम्मीदवार के पास संबंधित विषय (हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, गुजराती) में स्नातक डिग्री होनी चाहिए और बी.एड. या समकक्ष डिग्री अनिवार्य है।
आयु सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष (01 जनवरी 2025 तक)।
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (पेपर-I और पेपर-II), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।
राजस्थान सीनियर टीचर (ग्रेड-II) को लेवल-11 पे मैट्रिक्स के अनुसार वेतन दिया जाएगा, जिसकी शुरुआती इन-हैंड सैलरी लगभग 37,800 रुपये से 39,000 रुपये प्रतिमाह होती है। इसके साथ ही डीए, एचआरए और अन्य भत्ते भी मिलते हैं।
अगर आप शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं तो यह सुनहरा मौका है। आवेदन करने में देरी न करें और अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन फॉर्म भर लें।
Published on:
29 Aug 2025 09:29 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
