RPSC SI Bharti: इस भर्ती में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। जिनके पास...
RPSC SI Vacancy 2025: पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका सामने आया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राज्य पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर (SI) और प्लाटून कमांडर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1015 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी 10 अगस्त से 8 सितंबर 2025 तक rpsc.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा की तारीख बाद में घोषित की जाएगी।
सब-इंस्पेक्टर (AP)– 896 पद
सब-इंस्पेक्टर (AP), सहरिया वर्ग– 4 पद
सब-इंस्पेक्टर (AP), अनुसूचित क्षेत्र– 25 पद
सब-इंस्पेक्टर (IB)– 26 पद
प्लाटून कमांडर (RAC)– 64 पद
कुल पद – 1015
इस भर्ती में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। जिनके पास ग्रेजुएशन की डिग्री है, वे अप्लाई कर सकते हैं। वहीं आयु सीमा की बात करें तो 20 वर्ष से 25 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन के पात्र हैं। आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी। आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग और अन्य राज्य के अभ्यर्थी को 600 रूपये आवेदन शुल्क के तौर पर देने होंगे। SC/ST/अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर), अति पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, सहरिया और दिव्यांग अभ्यर्थी को 400 रूपये आवेदन शुल्क के तौर पर देने होंगे।
सब-इंस्पेक्टर पद के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा। जिसमें लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और इंटरव्यू शामिल है। तीनों चरणों को पास करके यह नौकरी पाई जा सकती है। चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 11 के अनुसार वेतन दिया जाएगा। इसमें ग्रेड पे ₹4200 शामिल है।