
Sainik School Admission: यदि आप भी अपने बच्चे का दाखिला सैनिक स्कूल में कराना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। सैनिक स्कूल कक्षा 6 और 9 में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 13 जनवरी 2025 को आवेदन करने की अंतिम तारीख थी। वहीं आज यानी कि 14 जनवरी 2025 को आवेदन करने की अंतिम तारीख है। अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2025 के लिए परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) किया जाएगा।
सैनिक स्कूल में आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर दी गई है। वहीं आज आवेदन शुल्क जमा करने का आखिरी मौका है। इसके लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट aissee2025.ntaonline पर जाएं। वहीं सुधार के लिए विंडो 16-18 जनवरी 2025 तक खुली रहेगी।
कक्षा 6 सैनिक स्कूल (Sainik School Class 6 Admission) में दाखिला पाने के लिए इच्छुक छात्र की आयु 31 मार्च 2025 तक 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए। मालूम हो कि सभी सैनिक स्कूलों में लड़कियों के लिए प्रवेश की सुविधा केवल कक्षा VI में ही है। वहीं कक्षा 9 में दाखिला पाने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 31 मार्च 2025 तक 13 से 15 साल के बीच होनी चाहिए। साथ ही छात्र की पढ़ाई दाखिले के समय किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से हो रही हो। लड़कियों के लिए कक्षा 9 में प्रवेश रिक्तियों की उपलब्धता के अधीन उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें।
अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2025 के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य/OBC (NCL)/रक्षा/भूतपूर्व सैनिक कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क है 800 रुपये। वहीं एससी/एसटी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क है 650 रुपये।
Updated on:
14 Jan 2025 08:24 am
Published on:
14 Jan 2025 08:23 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
