
एसबीआई पीओ रिजल्ट फाइल फोटो (Image Source- Freepik)
SBI PO Result 2025: स्टेट बैंक ऑफि इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) मेन्स परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। एसबीआई पीओ की मुख्य परीक्षा 5 मई 2025 को आयोजित की गई थी।
स्टेट बैंक की पीओ मेन्स परीक्षा 5 मई को देशभर में एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई थी। वहीं अब इस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। एसबीआई की ओर से जो रिजल्ट का पीडीएफ साझा किया गया है, उसमें केवल चयनित कैंडिडेट्स के नाम शामिल हैं। इन सभी कैंडिडेट्स को अगले राउंड यानी कि इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
SBI की इस भर्ती के माध्यम से कुल 600 पदों पर भर्ती होगी। एसबीआई की इस वैकेंसी के तहत सेलेक्शन प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार के स्तर पर होगा। तीनों स्तर की परीक्षा में पास करने वाले कैंडिडेट्स ही चयनित होंगे।
Updated on:
21 May 2025 06:02 pm
Published on:
21 May 2025 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
