26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय मूल के 7 बच्चे यूएस स्पेलिंग बी सह-चैंपियन बने

भारतीय मूल के सात बच्चों को एक अमरीकी के साथ यूएस नेशनल स्पेलिंग बी का सह-चैंपियन घोषित किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
 US spelling Bee championship

US National Spelling Bee

भारतीय मूल के सात बच्चों को एक अमरीकी के साथ यूएस नेशनल स्पेलिंग बी का सह-चैंपियन घोषित किया गया है। एक चैंपियन को चुनने के लिए 20 राउंड का फाइनल कराया गया, लेकिन सभी बच्चे बिल्कुल ठीक जवाब दे रहे थे, जिसके बाद सभी को संयुक्त रूप से चैंपियन चुना गया। आठ सह-चैंपियन घोषित करने का अभूतपूर्व निर्णय गुरुवार रात को लिया गया। आयोजक उन्हें चुनौती देने के लिए और अधिक कठिन शब्दों का चयन नहीं कर सके।

भारतीय मूल के बच्चों के 10 साल के एकाधिकार को अंतत: अलबामा की एक गैर-भारतीय लडक़ी एरिन हॉवर्ड ने एक सह-चैंपियन बनकर तोड़ दिया। सात भारतीय मूल के विजेताओं में ऋषिक गंधासरी, साकेत सुंदर, श्रुतिका पधी, सोहम सुखतंकर, अभिजय कोडाली, क्रिस्टोफर सेराव और रोहन राजा शामिल हैं। प्रत्येक विजेता को 50,000 डॉलर और एक ट्रॉफी मिलेगी। अमरीका और विदेशों से आए 562 प्रतियोगियों को हरा कर सभी आठ बच्चों ने यह इनाम जीता है। अतीत में केवल दो सह-विजेता घोषित किए गए थे। हाल ही में 2014, 2015 और 2016 में भारतीय मूल के बच्चों ने यह रिकॉर्ड बनाया था।