20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसएससी ने जारी किया CGL परीक्षा का परिणाम, जानिए कितने हुए सफल 

SSC CGL Result Out: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने CGL परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया। परिणाम कैसे देखें ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर-

less than 1 minute read
Google source verification
SSC CGL Result 2024

SSC CGL Result Out: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने CGL परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया। इस परीक्षा में कुल 18,174 सफल हुए। ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। परिणाम देखने के लिए इस खबर में बताए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।

फाइनल रिजल्ट जारी हुआ

एसएससी टियर 1 का परिणाम 5 दिसंबर 2025 को जारी किया गया था। फिर एसएससी द्वारा 18, 19, 20 और 31 जनवरी 2025 को सीजीएल टियर 2 परीक्षा का आयोजन किया गया। ऐसे में अब टियर 1 और टियर 2 के संयुक्त प्रदर्शन के आधार पर अंतिम रिजल्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें- Toughest Exam of India: ये हैं भारत की टफ परीक्षाएं, नोट कर लें नाम

कैसे कैंडिडेट्स होंगे सेलेक्ट

एक आधिकारिक नोटिस के अनुसार, केवल ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने अपना विकल्प सह वरीयता ऑनलाइन जमा की थी, उन्हें अंतिम चयन के लिए माना गया है। इस प्रकार, जिन उम्मीदवारों ने अपनी पसंद ऑनलाइन जमा की और सेक्शन- III के मूल्यांकन के लिए सेक्शन- I + सेक्शन- II को भी पास कर लिया, उन्हें आगे की चयन प्रक्रिया के लिए विचार किया गया है।

यह भी पढ़ें- दुनिया का सबसे टफ एग्जाम, सफल होने पर आते हैं शादी के प्रपोजल

श्रेणीकट-ऑफ अंकउपलब्ध उम्मीदवारों की संख्या
SC285.4615,875
ST266.508,295
OBC306.2828,628
EWS300.0414,575
UR322.7711,631
ESM202.285,497
OH258.661,043
HH181.891,011
VH219.45810
PwD- अन्य136.73686
कुल---88,051

ऐसे देखें रिजल्ट 

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

-होम पेज पर एसएससी सीजीएल वाले लिंक पर क्लिक करें

-एक पीडीएफ खुल जाएगा इसमें अपना रिजल्ट देखें

-इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंटआउट निकाल लें