
SSC CHSL 2025(Image-Freepik)
SSC CHSL 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख तेजी से नजदीक आ रही है। इच्छुक उम्मीदवार 18 जुलाई 2025 की रात 11 बजे तक SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। इस साल परीक्षा के माध्यम से कुल 3131 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें लोअर डिविजन क्लर्क (LDC), जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA), और डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) जैसे पद शामिल हैं।
SSC ने इस भर्ती का नोटिफिकेशन 23 जून 2025 को जारी किया था और उसी दिन से आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई थी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 जुलाई है, जबकि आवेदन शुल्क 19 जुलाई 2025 तक जमा किया जा सकता है। फॉर्म में सुधार की सुविधा 23 और 24 जुलाई को उपलब्ध रहेगी। टियर-1 परीक्षा का आयोजन 8 से 18 सितंबर 2025 के बीच किया जाएगा। वहीं, टियर-2 परीक्षा फरवरी से मार्च 2026 के बीच आयोजित की जा सकती है।
CHSL परीक्षा में आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना आवश्यक है। यदि कोई अभ्यर्थी नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (C\&AG) कार्यालय के लिए DEO पद पर आवेदन कर रहा है, तो उसके 12वीं में गणित विषय होना जरूरी है। उम्र की बात करें तो 1 अगस्त 2025 तक आवेदक की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों (SC, ST, OBC, दिव्यांगजन आदि) को सरकारी नियमों के तहत आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
वेतन की बात करें तो LDC और JSA पदों के लिए वेतन स्तर 2 निर्धारित किया गया है, जिसमें ₹19,900 से ₹63,200 प्रतिमाह का वेतन मिलेगा। DEO पद के लिए वेतन स्तर 4 और 5 तय किया गया है, जो क्रमशः ₹25,500 से ₹81,100 और ₹29,200 से ₹92,300 प्रतिमाह है। आवेदन शुल्क ₹100 निर्धारित किया गया है, लेकिन महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगजन और पूर्व सैनिकों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
Published on:
14 Jul 2025 08:58 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
